Home » फतेहपुर सीकरी में बढ़े कोरोना मामले को लेकर सांसद राजकुमार चाहर क्यों कहा – ये है जांच का विषय

फतेहपुर सीकरी में बढ़े कोरोना मामले को लेकर सांसद राजकुमार चाहर क्यों कहा – ये है जांच का विषय

by admin

आगरा। वैश्विक महामारी कोरोना से आगरा भी अछूता नहीं है। दिन प्रतिदिन नए केस सामने आ रहे हैं जिससे कोरोना वायरस पॉजिटिव केस का आंकड़ा 167 पर पहुंच चुका है। जिसमें कोरोना वायरस से संक्रमित पांच लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। मरने वालों में तीन महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं। मगर सबसे बड़ा चिंता का विषय यह है कि अब आगरा में कोरोना वायरस के सबसे ज्यादा केस आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा में है। शायद यही वजह है कि आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा से बीजेपी सांसद राजकुमार चाहर के माथे पर भी चिंता की लकीरें देखी जा रही है।

आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार बताते हैं कि सबसे पहले मुंबई का एक गाइड अपनी गाड़ी के जरिए आगरा फतेहपुरसीकरी लोकसभा पहुंचा था। जो जांच का विषय है कि लॉक डाउन होने के बावजूद वह अपने वाहन से कैसे फतेहपुरसीकरी पहुंच गया और उसने पूरे गांव के लोगों को संक्रमित कर दिया।

हालांकि जिला प्रशासन फतेहपुरसीकरी के सभी संक्रमित लोगों को क्वॉरेंटाइन कर चुका है और जो कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं उनको आइसोलेट करके इलाज किया जा रहा है। मगर फिर भी प्रतिदिन एक नए केस की बढ़ोतरी यहां देखने को मिल रही है। बीती रात को एक साथ 19 केस पॉजिटिव आए हैं जिसको लेकर प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। आगरा फतेहपुर सीकरी लोकसभा के सांसद राजकुमार चाहर कहते हैं कि प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग पूरे धरातल पर काम कर रहा है और उम्मीद है कि जल्द ही इस वैश्विक महामारी को हम रोक पाने में सफल होंगे।

Related Articles