Agra. पिछले दिनों देहरादून से दिल्ली आ रही शताब्दी एक्सप्रेस के कोच में अचानक से आग लग गई थी। आग की घटनाओं से जहां एक तरफ से रेल यात्री भयभीत हैं तो वहीँ रेलवे में भी हड़कंप की स्थिति बनी हुई है। आग की घटनाओं को रोकने के लिए रेलवे विभाग की ओर से विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से कर्मचारियों को आग पर काबू पाने के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है तो वहीं पार्सल कार्यालय के कर्मचारियों को भी पार्सल बुकिंग करने से पहले जो ज्वलनशील व खतरनाक माल की जांच किस तरह से की जाए इसकी भी जानकारी दी जा रही है। आगरा रेल मंडल के सभी स्टेशनों पर भी इस अभियान को तेजी के साथ चलाया जा रहा है।
शुक्रवार को यह अभियान आगरा फोर्ट रेलवे स्टेशन पर चलाया गया। रेलवे अधिकारियों की टीम सबसे पहले पार्सल डिपार्टमेंट में पहुंची, यहां पर पार्सल विभाग के कर्मचारियों को आग बुझाने वाले यंत्र को चलाने का प्रशिक्षण दिया गया, साथ ही पार्सल बुकिंग के लिए आ रहे सामान को बुक करने से पहले उसकी जांच कैसे की जाए इसकी भी जानकारी दी। इसके बाद रेलवे की इस टीम ने आगरा फोर्ट स्टेशन से चलने वाली और वहां ठहराव वाली यात्री गाड़ियों के कोचों, पेंटिकर, एसएलआर की भी जांच कराई और रेलवे स्टेशन पर काम करने वाले कुलियों वेंडरों और पैन कार्ड कर्मचारियों को जागरूक किया कि अगर ट्रेन में किसी भी तरह का ज्वलंत सील पदार्थ नजर आए या किसी तरह की घटना हो तो इसकी जानकारी तुरंत रेलवे के अधिकारी आरपीएफ या फिर जीआरपी को दें जिससे किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
सहायक वाणिज्य प्रबंधक प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा रेल मंडल के प्रबंधक एसके श्रीवास्तव के निर्देशन में इस विशेष अभियान को चलाया जा रहा है। पिछले दिनों यात्री गाड़ियों में हुई आग की घटनाओं को कैसे रोका जा सके और घटना होने पर लोग भ्रमित ना हो, उससे कैसे निपटा जा सके। इस तरह का प्रशिक्षण रेलवे कर्मचारियों ट्रेनों में काम करने वाले पैंट्री कार और अन्य लोगों को दिया जा रहा है, साथ ही उन्हें पार्सल विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया गया है कि माल बुकिंग करने से पहले यह जरूर जांच लें कि उसमें किसी भी तरह का ज्वलनशील पदार्थ ना हो।