आगरा। आगरा इटावा रेल लाइन पर फतेहाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम गढ के पास अंडर पास बना हुआ है जहां बड़े वाहनों का प्रवेश न करने के लिए रेलवे द्वारा एक गार्डर लगाया गया है। मंगलवार शाम अचानक उस गेट के दो गार्डर सड़क पर धराशाई हो गये। गनीमत रही उस समय वहां से कोई नहीं गुजर रहा था नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था।
गार्डर के गिरने के बाद सड़क अवरुद्ध हो गयी तथा मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी वाहनों को सड़कों पर दूर ही रोक दिया जिसके चलते कई किलोमीटर लंबा जाम लग गया। जानकारी के बाद पहुंचे रेलवे प्रशासन के अधिकारियों द्वारा गार्डर को क्रेन से हटाकर किनारे किया गया जिसके बाद ही जाम खुल सका।