Home » बड़े पैमाने पर हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का तोड़ा नेटवर्क, उड़ीसा से आई थी खेप

बड़े पैमाने पर हो रही मादक पदार्थ की तस्करी का तोड़ा नेटवर्क, उड़ीसा से आई थी खेप

by admin

आगरा। मादक पदार्थो की बड़े पैमाने पर हो रही तस्करी को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन भी गंभीर है। लगातार पुलिस की ओर से तस्करों के इस नेटवर्क को तोड़ने के लिए विशेष अभियान चला रखा है जिसमे पुलिस को सफलता भी हाथ लग रही है। इस अभियान में पुलिस की एक ओर उपलब्धि उस समय शामिल हो गयी जब मुखबिर की सूचना पर एस.टी.एफ और सैंया पुलिस ने सैंया थाना क्षेत्र में अपनी कार्यवाही को अंजाम देकर लाखों रुपये का गांजा व मादक पदार्थों के साथ इसकी तस्करी में शामिल कई लोगों को धर दबोचा। पुलिस ने इन तस्करों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। इस गांजे की कीमत लगभग तीस लाख रुपये बताई जा रही है। पकड़े गये सभी तस्करों के खिलाफ पुलिस ने आवश्यक कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

पुलिस के मुताबिक मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक ट्रक से गांजे की बड़ी खेप आगरा लाई जा रही है। इसी सूचना पर एस.टी.एफ. और क्षेत्रीय पुलिस ने आगरा ग्वालियर हाइवे पर चेकिंग शुरू कर दी। तभी पुलिस ने ग्वालियर हाइवे से आ रहे ट्रक एन.एल 01 AA 5976 को रोका और उसकी चेकिंग करने पर इस ट्रक में 150 किलो गांजा बरामद हुआ है और ट्रक से तीन लोग भी गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने तीनों तस्करों से सख्ती से पूछताछ की तो बताया कि वो वर्षो से तस्करी के काम मे संलिप्त है। यह गांजा उड़ीसा से लेकर आये है जिसे आगरा सहित अन्य जिलों के खपाया जाना था। रास्ते में भी एक को गांजे की डिलीवरी दी है।

पुलिस ने जब और कड़ाई से पूछताछ कि तो तस्करों ने बताया कि रास्ते मे धौलपुर की तरफ एक महेन्द्रा टी.यू.वी यूपी 81बीएम 9334 को भी सप्लाई दी है वो इसी रास्ते से आने वाली है। इस सूचना पर पुलिस व एस.टी.एफ ने संयुक्त चेकिंग शुरू की तो कटी चोकी पुल के पास गाड़ी रोका गया और उन लोगों ने भी कड़ाई से पूछताछ और चेकिंग की गई तो गाड़ी में भारी मात्रा में गांजा बरामद हुआ। एस.टी.एफ आगरा यूनिट व सैंया पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दिया।

मौके पर मौजूद एसटीएफ क्षेत्राधिकारी श्यामकान्त ने बताया कि बड़े पैमाने पर गांजा तस्करी को अंजाम दिया जा रहा है। इस पूरे अभियान के दौरान शातिर तस्कर विपिन कुमार पुत्र हरिदास निवासी विधेयपुर शाशनि हाथरस, केशव पुत्र रामकिशन निवासी सेक्टर 58 वल्लभगढ़ फरीदाबाद, दीपक पुत्र राजपाल निवासी सिसौली मुंडाली मेरठ, प्रेमशंकर तौमर पुत्र हरिओम निवासी रनिहल गोंडा अलीगढ़, देवप्रकाश तौमर पुत्र दुर्गा निवासी गोंडा मेरठ को गिरफ्तार किया है जिनसे सख्ती से पूछताछ कर इस पूरे नेटवर्क को खत्म करने का प्रयास किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Comment