Home » मिट्टी का तेल डालकर ऑफिस पहुंच गया रेलवे कर्मचारी, जाने क्यों

मिट्टी का तेल डालकर ऑफिस पहुंच गया रेलवे कर्मचारी, जाने क्यों

by admin

आगरा। सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है। यह वीडियो रेलवे कर्मचारी का बताया जा रहा है जो आत्मदाह करने के लिए मिट्टी का तेल डालकर आगरा कैंट स्टेशन एसएस ऑफिस पहुंच गया। रेलवे कर्मचारी पॉइंट्स मैन इरफान को मिट्टी के तेल से भींगा हुआ देखकर अधिकारियों के होश उड़ गए। आनन-फानन में तुरंत इसकी सूचना जीआरपी और आरपीएफ को दी गई। मौके पर पहुंचे जीआरपी ने पॉइंट्समैन इरफान को हिरासत में ले लिया। सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो मंगलवार का बताया जा रहा है।

बताया जाता है कि पॉइंट्समैन इरफान बिना अनुमति के छुट्टी पर चला गया था और स्टेशन मास्टर ने पॉइंटमैन को मास्टर रोल में अनुपस्थिति दर्शा दिया। पॉइंट्समैन को अनुपस्थित दर्शना आगरा कैंट स्टेशन मैनेजर को भारी पड़ गया। इरफान सुबह मिट्टी का तेल डालकर डिप्टी एसएस ऑफिस पहुंच गया। उसने आत्मदाह की सूचना 1 दिन पहले ही अपने साथियों को दे दी थी। पॉइंट मैन के मिट्टी के तेल डालकर एसएस ऑफिस पहुंचते ही रेलवे अधिकारियों में हड़कंप मच गया इसकी सूचना मिलते ही स्टेशन पर मौजूद आरपीएफ और जीआरपी के जवानों ने उसी मौके पर ही दबोच लिया। कुछ घंटों बाद कर्मचारी और स्टेशन मैनेजर के बीच समझौता हुआ जब जाकर यह मामला शांत हुआ।

इरफान खान आगरा कैंट स्टेशन पर पॉइंटमैन है। कर्मचारियों की कमी की वजह से स्टेशन मैनेजर पुलिस ने उसे छुट्टी देने पर सख्ती कर रखी है। कुछ दिन पहले इरफान खान एसएस के पास 4 दिन की छुट्टी मांगने पहुंचा था। उन्होंने छुट्टी देने से मना कर दिया। इससे नाराज होकर इरफान बिना बताए छुट्टी पर चल गया। छुट्टी से लौटने पर उसने अपने आप को मास्टर रोल में अनुपस्थित पाया। वार्ता के बाद मामला सुलझा तो उसका बेच बदल दिया गया। इसको लेकर वो इतना गुस्सा हो गया कि उसने सोमवार शाम को अपने ही साथियों को मैसेज किया और कहा कि वह सुबह डिप्टी एसएस कार्यालय पर आत्मदाह करेगा। मंगलवार सुबह करीब 8:30 बजे इरफान मिट्टी का तेल डालकर एसएस ऑफिस पहुंच गया।

पीआरओ एस के श्रीवास्तव का कहना है कि यह अनुशासनहीनता है। किसी को समस्या है तो संबंधित अधिकारी से मिले और मामले को सुलझाएं।

Related Articles

Leave a Comment