आगरा। कोरोना वायरस के दौरान लॉक डाउन के बीच रेलवे ने व्यापारियों को बड़ी राहत दी है। रेलवे ने जरूरी सामान देश के विभिन्न शहरों तक पहुंचाने के लिए स्पेशल माल गाड़ी चलाने का निर्णय लिया है। इन माल गाड़ियों से आगरा के व्यापारी अपना माल देशभर में पहुंचा सकते हैं।
आगरा मंडल के पीआरओ एस के श्रीवास्तव ने बताया कि 8 से 11 अप्रैल के बीच आधा दर्जन स्पेशल माल गाड़ी चलाने का निर्णय हुआ है। इन ट्रेनो में व्यापारी आवश्यक सामग्री,खाद्य सामग्री, दवाएं, मेडिकल उपकरण इत्यादि भेज सकते हैं। 8 अप्रैल को यशवंतपुर हजरत निजामुद्दीन स्पेशल माल गाड़ी सुबह 6:25 पहुँच गयी है जो हजरत निजामुद्दीन से यशवंतपुर जाएगी तो रात को वापसी में 11:30 बजे आगरा कैंट आएगी। दोनों तरफ से ट्रेन का ठहराव 10 मिनट का है। 9 अप्रैल को कल्याण हजरत निजामुद्दीन स्पेशल मालगाड़ी दोपहर 1:53 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। 10 अप्रैल नई दिल्ली चेन्नई स्पेशल मालगाड़ी सुबह 5:35 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। 11 अप्रैल को नई दिल्ली चेन्नई स्पेशल माल गाड़ी रात 9:40 पर आगरा कैंट पहुंचेगी। इन ट्रेनों में माल भेजने के इच्छुक व्यापारी आगरा कैंट स्टेशन जाकर पार्सल में अपना सामान बुक करा सकते हैं।