Home » आगरा मेट्रो ट्रैक पर बिछाने के लिए पहुंची पटरियां, अगस्त तक तैयार हो जाएगा डिपो

आगरा मेट्रो ट्रैक पर बिछाने के लिए पहुंची पटरियां, अगस्त तक तैयार हो जाएगा डिपो

by admin
Rails reached to lay on Agra Metro track, depot will be ready by August

आगरा। सिकंदरा से ताजपूर्वी गेट तक पहले मेट्रो कॉरिडोर के लिए पीएसी मैदान में निर्माणाधीन डिपो में 60 फीसदी सिविल कार्य हो चुका है। मार्च में मेट्रो ट्रेन खड़ी करने के लिए ट्रैक बिछेगा। जिसके लिए पटरियां पहुंच गई हैं। डिपो के अंदर करीब चार किमी लंबा मेट्रो ट्रैक बिछाया जाएगा।

मेट्रो डिपो निर्माण पर 112 करोड़ रुपये की लागत आएगी। दिसंबर 2020 में काम शुरू हुआ था। एक साल में स्टेब्लिंग यार्ड, वॉशिंग प्लांट, प्लेटफार्म, भूमिगत टैंक व शेड का निर्माण हो चुका है। डिपो का कार्य अगस्त 2022 तक पूरा है। करीब नौ हेक्टेयर में आकार ले रहे मेट्रो डिपो में ट्रैक बिछाने के लिए पटरियां पहुंचनी शुरू हो गई हैं।

प्रोजेक्ट डायरेक्टर अरविंद राय ने बताया कि मार्च में ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो जाएगा। करीब चार किमी लंबा ट्रैक बिछेगा। जिसके लिए 600 मीट्रिक टन पटरियां आएंगी। प्री-कास्ट तकनीक से वर्कशॉप का ढांचा खड़ा हो गया है। इसके अलावा डिपो के चारों तरफ करीब दो किमी. लंबी चहारदीवारी बन चुकी है। डिपो के कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (यूपीएमआरसी) प्रबंध निदेशक कुमार केशव ने तय समय सीमा में डिपो कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं।

कॉरिडोर में शामिल सात भूमिगत मेट्रो स्टेशन के टेंडर 12 जनवरी को खुल सकते हैं। करीब 2200 करोड़ रुपये की टेंडर प्रक्रिया के लिए सात कंपनियों के बीच प्रतिस्पर्धा चल रही है। वित्तीय निविदाएं खुलने के बाद एक महीने में काम शुरू हो सकता है। आगरा मेट्रो के लिए यूरोपियन निवेश बैंक ने 3860 करोड़ रुपये है।

Related Articles