मथुरा। रविवार को उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा GLA यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के बाद पत्रकारों से रूबरू हुए। पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला और राहुल गांधी को आड़े हाथ लिया।
डिप्टी सीएम का कहना था कि वीर सावरकर को लेकर राहुल गांधी ने जो टिप्पणी की है उस पर राहुल गांधी को माफी मांगनी चाहिए। उनका कहना था कि सावरकर बनने के लिए राहुल गांधी को कई जन्म लेने पड़ेंगे। सावरकर होने के लिए विराट व्यक्तित्व और देश के लिए समर्पित होना पड़ेगा, जो बयानबाजी करने वाले नेताओं में नही है। आज का माहौल ऐसा है कि देश की गतिविधियों पर पहले पाकिस्तान की ओर से बयान आता है और बाद में हमारे संबंधित नेता उस बयान को दूसरे दिन देश में देते हुए नजर आते हैं। सावरकर जी की तुलना में तो वास्तविक में कोई नेता नहीं है। सावरकर जी ने देश के लिए अपना जीवन दिया। उन्होंने देशहित में जेल काटी और अपना पूरा जीवन न्यौछावर कर दिया। अभी देश के वो नेता सावरकर से बहुत दूर है।
राहुल गांधी के रेप इन इंडिया के बयान पर डिप्टी सीएम ने पलटवार करते हुए कहा कि ऐसा बयान देकर राहुल गांधी ने पूरे भारत देश को कलंकित करने का काम किया है। इस बयान पर राहुल गांधी को देश की महिलाओं से माफी मांगने की बात कही और कहा कि अगर वे मांफी नहीं मांगते हैं तो राहुल गांधी महिलाओं के साथ अन्याय कर रहे हैं।
डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने प्रदेश में बढ़ते अपराध पर भी अपनी सफाई पेश की। उनका कहना था कि अपराध कंट्रोल में है लेकिन स्थिति उसके विपरीत है। इस समय नजर आ रही है महिलाओं के प्रति बढ़ते अपराध पर उन्होंने साफ कहा कि प्रदेश में एक दो ऐसी घटनाएं हुई हैं जिनसे वो भी चिंतित है।
रविवार को सुबह के डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा जीएलए यूनिवर्सिटी के आठवें दीक्षांत समारोह में शामिल होने के लिए आए थे। उन्होंने मेधावी विद्यार्थियों को मेडल देकर पुरस्कृत भी किया और शिक्षा क्षेत्र में प्रदेश की चल रही योजनाओं की जानकारी भी दी।