Agra. देर रात ताजमहल पश्चिमी गेट स्थित उद्यान विभाग में लगे चंदन के पेड़ को चोर काट कर ले गये। पार्क में मौजूद कर्मचारियों को इसकी भनक तक नहीं लगी और वे सोते रहे। सुबह उठने के बाद भी उद्यान विभाग की देखरेख करने वाले कर्मचारियों को चंदन के पेड़ काटने की जानकारी नहीं हुई बल्कि जब सुबह ताजमहल पर पहुंचे टूरिस्ट गाइडो ने इसकी जानकारी उद्याान विभाग के अधिकारियों को दी। जानकारी होने पर भी कोई अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा
लोगों ने बताया कि पार्क में चंदन के ऐसे कई पेड़ लगे हुए है जो चंदन के बताए जाते है। बीते रोज शुक्रवार को ताजमहल बंद होने का फायदा उठाकर अज्ञात चोर देर रात आरी से पेड़ को काट कर ले गये। जबकि गुरूवार को पेड़ सही सलामत लगा हुआ था। आपकों बता दें कि इससे पहले भी कई चंदन के पेड़ इस पार्क से चोरी हो चुके है। दूसरी ओर यह सवाल खड़ा होता है कि ताजमहल के चारों ओर सुरक्षा का कड़ा पहरा रहता है। उसके बाद भी अज्ञात चोर पेड़ को कैसे काटकर फिर उसे चोरी करके ले गए। इस घटना ने सुरक्षा पर भी सवाल खड़े कर दिए है। पार्क में से लगातार चंदन के पेड़ पार हो जाते हैं लेकिन उद्यान विभाग इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं करता है, जिससे अज्ञात चोरों के हौसले बुलंद हो रहे हैं और वह पार्क में लगे चंदन के पेड़ को एक-एक करके काटकर चोरी करके ले जा रहे हैं।

बड़ा सवाल यह है कि उद्यान विभाग ने पार्क की देखरेख के लिए रात को भी कर्मचारियों की तैनाती कर रखी है लेकिन इसके बावजूद भी अज्ञात चोर पार्क से चंदन के पेड़ काट कर ले जाते हैं। सूत्रों की मानें तो इस तरह हो रही चोरियों में उद्याान विभाग के कर्मचारियों की भी मिली भगत के बिना नहीं होती है।