Home » क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों ने जिला प्रशासन के ख़िलाफ़ शुरू किया धरना, घर जाने की मांग

क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों ने जिला प्रशासन के ख़िलाफ़ शुरू किया धरना, घर जाने की मांग

by admin

आगरा। क्वॉरेंटाइन सेंटर में अवस्थाओं और क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों के विरोध के चलते जिला प्रशासन की मुसीबतें कम होती हुई नजर नहीं आ रही है। क्वॉरेंटाइन सेंटर पर फैली एक अवस्था के कारण एक अधिकारी पर गाज गिर गयी है तो दूसरी ओर अग्रवन में क्वॉरेंटाइन किये गए लोगों ने जिला प्रशासन की कार्य प्रणाली पर सवाल उठाते हुए घर जाने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए हैं। पुलिस द्वारा दिए गए खाने को भी नहीं खा रहे हैं।

धरने पर बैठे लोगों का कहना है कि हमें क्वॉरेंटाइन किये गए 16 दिन बीत गए है जिसमे महिला और छोटे बच्चे भी हैं लेकिन अभी तक किसी की जांच नही हुई है। एक व्यक्ति ने बताया कि वो मोती कुंज लोहामंडी से है, उसके क्षेत्र में 7 लोग कोरोना संक्रमित निकले थे, वे सभी लोग ठीक होकर घर वापस चले गए हैं लेकिन उन्हें अभी तक क्वॉरेंटाइन में रखा हुआ है। कोरोना को लेकर आगरा प्रशासन की कार्यप्रणाली समझ नही आ रही है।

इससे पहले एसआर हॉस्पिटल के स्टाफ ने भी 20 दिन तक क्वॉरेंटाइन किये जाने को लेकर भूख हड़ताल की थी, साथ ही आधे से ज्यादा स्टॉफ की जांच भी नहीं की गई थी। इस मामले में भी जिला प्रशासन की काफी किरकिरी हुई थी।

Related Articles