Home » ‘मिशन रोजगार’ अभियान से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोगों की ऐसे कर रही है मदद

‘मिशन रोजगार’ अभियान से प्रगतिशील समाजवादी पार्टी लोगों की ऐसे कर रही है मदद

by admin
Progressive Samajwadi Party is helping people through 'Mission Rozgar' campaign

Agra. कोरोना संक्रमण काल में युवा इस समय बेरोजगार घूम रहा है जिनके पास नौकरियां थी, उनकी भी नौकरियां छीन गई। सबसे ज्यादा प्रभावित गरीब व मजदूर तबका है जिसे आज भी रोजगार का इंतजार है। ऊपर से बढ़ती हुई महंगाई उनके इस समस्या पर जैसे जले पर नमक छिड़कने का काम कर रही है लेकिन ऐसे पीड़ित लोगों की मदद के लिए प्रगतिशील समाजवादी पार्टी की ओर से मिशन रोजगार योजना की शुरुआत की है। आगरा जिले में इस योजना की शुरुआत करकुंज चौराहे से की गयी। सेक्टर 11 निवासी रिंकी सक्सेना को प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली द्वारा व्यापार करने के लिए सब्जी से भरी हुई ठेल दी गयी जिसके माध्यम से वो रोजगार कर सकेगी और परिवार का भरण पोषण कर सकेगी।

इस दौरान प्रसपा पार्टी के पदाधिकारियों ने बढ़ती महंगाई को लेकर भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार पर भी हमला बोला। उनका कहना था कि केंद्र व प्रदेश की भाजपा सरकार बेरोजगार लोगों को रोजगार देने का वायदा करके सरकार में आई लेकिन उन्हें रोजगार तो नहीं दिया और जिन लोगो पर रोजगार थे उन्हें भी बेरोजगार बना दिया। आज बेरोजगार घूम रहे युवाओं की स्थिति बद से बदतर हो रही है और युवा अपराध की ओर बढ़ रहा है। ऐसे लोगों को रोजगार देने के लिए प्रसपा पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने मिशन रोजगार योजना की शुरुआत की है जिससे बेरोजगार लोगों को रोजगार शुरू कराने में मदद की जाए और रेहड़ी और ठेल लगाने वाले लोगों को भी व्यापार शुरू करने के लिए मदद की जाए।

प्रसपा के प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि मिशन रोजगार योजना लगातार बढ़ रही बेरोजगारी को लेकर शुरू की गई है। भाजपा की सरकार अपने कार्यालय में किसी को रोजगार तो दे नहीं सकती। सबसे ज्यादा गरीब और मजदूर वर्ग प्रभावित है जो लोग संपन्न थे और उनका व्यापार चौपट हुआ उन्हें उनके व्यापार शुरू करने में मदद की जा रही है। जो लोग रेहड़ी व ठेल लगाकर व्यापार कर सकते हैं उनकी भी उसी तरीके से मदद हो रही है।

प्रसपा प्रदेश अध्यक्ष नितिन कोहली ने बताया कि आज सेक्टर 11 निवासी रिंकी सक्सेना को इस योजना से लाभान्वित किया गया है। एक्सीडेंट में उनके पति की टांगे खराब हो गई है। भरण पोषण के लिए सारी जिम्मेदारी रिंकी सक्सेना पर है लेकिन कोरोना की मार भी उन पर पड़ चुकी है। इसलिए उन्हें करकुंज चौराहे पर सब्जी की ठेल लगाने की व्यवस्था की गई है। उन्हें सब्जियों से भरी हुई ठेल दी गई है जिससे वह अपना व्यापार शुरू कर सकें और परिवार का भरण पोषण कर सकें।

प्रसपा की ओर से की गई मदद को लेकर एक रिंकी सक्सेना काफी उत्साहित हैं। उनका कहना है कि इस संकट के दौर में जब कोई भी मदद के लिए आगे नहीं आया तब नितिन कोहली ने उनकी मदद करके उन्हें नई जिंदगी दी है। आर्थिक संकट से समय से जूझ रही रिंकी सक्सेना का कहना है कि अब वे करकुंज चौराहे पर सब्जी की ठेल लगाकर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकेंगे।

Related Articles