Home » एसिड अटैक शीरोज़ से मिले कबीना मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल, दिया मदद का भरोसा

एसिड अटैक शीरोज़ से मिले कबीना मंत्री प्रोफेसर एस पी सिंह बघेल, दिया मदद का भरोसा

by admin

आगरा। प्रदेश के कबीना मंत्री एस पी सिंह बघेल शनिवार को फतेहाबाद रोड स्थित शीरोज हैंग आउट कैफे पर पहुंचे। यहां पहुंचने के बाद कबीना मंत्री प्रो. बघेल ने शीरोज हैंगआउट कैफे पर काम करने वाली एसिड अटैक से पीड़ित युवतियों से न केवल बातचीत की बल्कि यहां बैठकर कॉफी पीते हुए छाया फाउंडेशन की पहल पर एसिड अटैक शीरोज़ के साथ हुए घटनाक्रम से लेकर उनके आत्मनिर्भर होने की दिशा में बढ़ाए गए प्रयास के बारे में विस्तृत चर्चा की। इस दौरान प्रोफ़ेसर बघेल में एसिड अटैक पीड़िताओं की हौसला अफजाई की।

प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने बताया कि शीरोज हैंगआउट कैफ़े पर उनका बेटा पार्थ आ चुका है। उनके बेटे ने बताया था एसिड अटैक से पीड़ित युवतियां किस प्रकार से साहसिक रुप से ना केवल समाज का सामना कर रही है बल्कि वे इस कैफे को चलाकर जीवन यापन के लिए आत्मनिर्भर हैं।

मंत्री प्रो. बघेल के साथ हुई चर्चा में एसिड अटैक शिरोज़ ने उन्हें अवगत कराया कि पिछले दिनों मीडिया में हैंग आउट कैफ़े के बड़े हिस्से को ध्वस्त करने की बात सामने आई थी जिसके बाद से उनके सामने रोजी रोटी का संकट पैदा हो गया है। इसके जवाब में प्रोफेसर एसपी सिंह बघेल ने उनको आश्वासन दिया कि वे इस मसले पर जल्द ही योगी सरकार से बात करेंगे और उन्हें हर संभव मदद दिलाने का प्रयास करेंगे।

Related Articles

Leave a Comment