Agra. 29 नवंबर को एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में होने वाली फतेहपुर सीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा का पुरुस्कार वितरण एवं समापन समारोह एक बार फिर टल गया है। इस खेल स्पर्धा का समापन और पुरस्कार वितरण कब होगा इसकी अभी जानकारी नहीं है लेकिन अग्रिम तिथि तक इसे स्थगित कर दिया गया है जिसकी जानकारी सांसद मीडिया प्रभारी अन्नू दुबे ने दी।
बताया जाता है कि सोमवार को लोकसभा के लिए विहिप जारी हो चुका है। इसको लेकर सांसद राजकुमार चाहर एवं सांसद खेल स्पर्धा में मुख्य अतिथि के रूप में आने वाले केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर को पार्लियामेंट में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहना है जिसके कारण सांसद खेल स्पर्धा फतेहपुर सीकरी अग्रिम तिथि तक स्थगित की घोषणा की गयी। अन्नू दुबे ने बताया कि जल्दी नई तारीख घोषित की जाएगी।

फतेहपुर सीकरी लोकसभा की सांसद खेल स्पर्धा के फाइनल व पुरस्कार वितरण समारोह की तिथि पहले भी बदली जा चुकी है। पहले 28 नवंबर को पुरस्कार वितरण और इस प्रतियोगिता का समापन समारोह होना था लेकिन उसे 29 नवंबर को कर दिया गया था। इसके लिए फतेहपुर सीकरी लोकसभा सांसद राजकुमार चाहर की अध्यक्षता में क्षेत्रीय खेल कार्यालय, एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में एक बैठक की गई थी।