Home » प्रियंका ने किया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, परिवार में खुशी की लहर

प्रियंका ने किया वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई, परिवार में खुशी की लहर

by admin
Priyanka qualifies for the World Championship, a wave of happiness in the family

आगरा। ताजनगरी की एथलीट प्रियंका सिकरवार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, कोलंबिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह अंडर-20 आयु वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली आगरा की पहली खिलाड़ी है।

आगरा। ताजनगरी की एथलीट प्रियंका सिकरवार ने वर्ल्ड चैंपियनशिप, कोलंबिया के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वह अंडर-20 आयु वर्ग में वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई करने वाली आगरा की पहली खिलाड़ी है। वह एनआईएस पटियाला में माह के अंत में होने वाले इंडिया कैंप में शामिल होंगी।

एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम की प्रशिक्षु प्रियंका ने गुजरात में दो से चार जून तक हुई अंडर-20 राष्ट्रीय फेडरेशन जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में भाग लिया था। आर्मी एरिया निवासी प्रियंका ने 100 मीटर में 11.88 सेकेंड के समय के साथ स्वर्ण पदक और 200 मीटर दौड़ में 24.26 मीटर के समय के साथ कांस्य पदक जीता।

स्पर्धा में दो पदक जीतकर प्रियंका ने कोलंबिया में अगस्त में होने वाली वर्ल्ड चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई कर लिया। प्रियंका के पिता नवाब सिंह सेना में सूबेदार और मां इंद्रावती गृहिणी हैं। खेल के प्रति उन्हें रुझान अपने पिता को देखकर हुआ। वह लांग डिस्टेंस रनिंग करते थे। परिवार ने उन्हें पूरा सहयोग किया। प्रियंका को अब अपनी टाइमिंग को बेहतर करने के लिए हार्ड वर्क करना होगा।

प्रियंका की इस उपलब्धि से परिवारी जनों में खुशी की लहर है। परिवारी जनों ने प्रियंका को पूरा सपोर्ट किया है और खेल जगत में परिवार के साथ-साथ भारत का नाम रोशन करने की बात भी कही है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment