आगरा। कोरोना महामारी की दूसरी लहर के कारण पिछले दो महीने से बंद ताजमहल को कल (16 जून) से खोलने की तैयार हो चुकी है। एसएसआई के अनुसार एक घंटे में करीब 650 लोग ताजमहल का दीदार कर सकेंगे। जिसके चलते पर्यटन कारोबार से जुड़े लोग अपनी दुकानों की साफ सफाई में जुटे हुए हैं। आगरा में ताजमहल सहित आगरा फोर्ट, फतेहपुर सीकरी, एत्मताद्दौला और सिकंदरा भी पर्यटकों के लिए खोल दिए जाएंगे। हालांकि अभी कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइंस का पालन करने के निर्देश जारी किए गए हैं। इधर ताजमहल के खुलने से आगरा के टूरिज्म इंडस्ट्री को सबसे बड़ी राहत मिली है। टूरिस्ट से जुड़े लोगों का कहना है कि पिछले तीन महीने से हम बेरोजगार हैं। अभी विदेशी नहीं लेकिन देश के पर्यटक तो ताजमहल का दीदार करने आएंगे । ऐसे में हम लोगों को राहत मिलेगी।

एएसआई और ताजमहल के सीए अमरनाथ गुप्ता ने बताया की ताजमहल में गाइड लाईन के अनुसार सौ लोगों को प्रवेश दिया जायेगा। पूर्वी और पश्चिमी दोनों गेटों से सौ सौ लोग प्रवेश करेंगे तो करीब दो सौ लोग एक साथ जायेगे। वहीं एक घंटे में करीब 650 लोगों को प्रवेश मिलेगा। इस हिसाब से 650 लोग रोजना ताज का दीदार कर सकेंगे। पहले भी प्रशासन द्वारा पांच हजार की लिमिट रखी गई थी जिसे धीरे धीरे बढ़ा दिया गया था। अब संख्या कब बढ़ाई जायेगी, इसका निर्णय जिला प्रशासन करेगा। वहीं पर्यटकों को गाइडलाइन का पालन कराते हुए प्रवेश दिया जायेगा।
इन नियमों का करना होगा पालन:-
पर्यटकों के लिए फिलहाल टिकट विंडो नहीं खोली जाएगी,
पर्यटक ताजमहल के दीदार को सिर्फ आनलाइन टिकट के जरिए ही कर सकेंगे
एक शिफ्ट में 100 ही पर्यटक ताजमहल का दीदार कर सकेंगे।
बिना मास्क के किसी भी पर्यटक को स्मारक के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं होगी।
सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा और गाइडलाइंस के अनुपालन में कार्रवाई की जा सकती है।
इधर ताजमहल सहित अन्य स्मारक खुल जाने से एक ओर जहां टूरिस्ट इंडस्ट्री से जुड़े छोटे—बड़े लोगों में खुशी छा गई है तो वहीं होटल कारोबारियों ने भी इसे सकारात्म्क कदम बताया है। आगरा होटल्स एसोसिएशन के रमेश बाधवा का कहना है सरकार का ये सकारात्मक कदम है। हालांकि होटल्स को इससे कुछ अधिक फायदा नहीं होगा लेकिन देशी पर्यटक आगरा आ सकते हैं। ऐसे में होटल इंडस्ट्री एक बार फिर से स्टार्ट हो जाएगी। वहीं होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के राकेश चौहान का कहना है कि सरकार को जल्द से जल्द विदेशी पर्यटकों को भी देश में आने की इजाजत देनी चाहिए। जब तक बाहर से टूरिस्ट नहीं आएगा आगरा की होटल इंडस्ट्री को कोई खास फायदा नहीं। उनका कहना है कि पिछले डेढ़ साल से आगरा की होटल इंडस्ट्री कोविड महामारी के कारण कंगाल हो चुकी है। सरकार को इस इंडस्ट्री के फिर से पटरी पर लाने के लिए मदद करनी चाहिए।