आगरा। क्रिसमस पर्व को लेकर को आगरा के पांच सितारा होटलों में क्रिसमस की तैयारियां जोर शोर से चल रही है। ऐसा ही नजारा ताजनगरी के फतेहाबाद रोड स्थित होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में देखने को मिला। क्रिसमस पर्व को लेकर होटल में क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया। इस आयोजन में देशी-विदेशी पर्यटकों ने बढ़चढ़ कर शिरकत की और क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरिमनी का जमकर लुफ्त उठाया। होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में
साढ़े पंद्रह फ़ीट लंबा क्रिसमस ट्री बनाया गया। यह ट्री लाइटिंग क्रिसमस के त्योहार को मद्देनजर रखते हुए होटल में लगाया है जो मोहब्बत और प्यार का संदेश दे रहा है।
होटल डबल ट्री बाय हिल्टन में आयोजित क्रिसमस ट्री लाइटिंग सेरेमनी में पहुँचे देशी विदेशी पर्यटकों के साथ बच्चों ने जमकर फ़ोटो खिंचवाई और इस सेरेमनी का जमकर लुफ्त उठाया।
होटल डबल ट्री बाय हिल्टन के जीएम विनोद रामामूर्ति ने बताया कि हमारे होटल के स्टाफ के द्वारा यह ट्री बनाया गया है जिसकी खास बात यह है कि यह ट्री पूरी तरह टेडी बियर से बनाया गया है। जिसमे 472 से भी ज्यादा टेड्डी बियर का उपयोग किया गया है जो कि 15.5 फ़ीट की लम्बा है। उन्होंने बताया कि इस ट्री को बनाने में 42 घंटे से भी ज्यादा का समय लगा है। इस दौरान एफएनबी मैनेजर बालाजी सुब्रमण्यम, शेफ अभिषेक के साथ ही होटल का समस्त स्टाफ मौजूद रहा।