Agra. रेनबो हॉस्पिटल में भर्ती गोली से घायल हुए भाजयुमो कार्यकर्ता अमन पांडे को देखने के लिए भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी मंगलवार को आगरा आए। उन्होंने रेनबो हॉस्पिटल में अमन पांडे से मुलाकात की, उसका हालचाल जाना और उसे हर संभव मदद का भरोसा दिलाया। भाजयुमो कार्यकर्ता अमन पांडे 20 फरवरी को मैनपुरी सदर विधानसभा क्षेत्र में गोली लगने से घायल हो गए थे। उनका इलाज रेनबो हॉस्पिट, सिकंदरा, आगरा में चल रहा है।
इस मौके पर भाजयुमो के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी ने कहा कि अमन पांडे को समाजवादी पार्टी के गुंडों ने जान से मारने की नीयत से गोली मारी थी। उसकी हालत गंभीर बनी हुई है। गोली मारने वाले अपराधियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई कराई जाएगी। नामजद सभी आरोपियों को पुलिस जल्द से जल्द पकड़ कर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम करेगी। युवा मोर्चा पूरी तरह से अमन पांडे के साथ है। अमन पांडे के सभी आरोपियों को जेल पहुंचाने तक युवा मोर्चा शांत नहीं बैठेगा ।
इस दौरान भाजपा ब्रज क्षेत्र मीडिया प्रभारी नवल तिवारी, मनीष गौतम, हरिओम रावत, शैलू पंडित, राहुल सागर, राजेन्द्र गुप्ता, राजकुमार दिवाकर, शैलू गौतम, राम कुमार चौधरी, मोहित गुप्ता, सौरभ सिंह, अरविंद पाराशर आदि मौजूद रहे।