Home » किन्नरों ने की अभद्रता, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

किन्नरों ने की अभद्रता, दौड़ा-दौड़ा कर पीटा 

by admin

आगरा। थाना ताजगंज के हरजुपुरा में शादी का नेग मांगने आए किन्नरों ने ऐसा डांस किया। शादी वाले परिवार ने गुस्से में आकर उन्हें दौड़ा-दौड़ा कर पीटा और पुलिस कंट्रोल फोन कर उन्हें गिरफ्तार करवा दिया। दोनों ही पक्षों ने एक-दूसरे पर मारपीट का आरोप लगाया। घटना के वायरल वीडियो में परिवारीजन किन्नरों को दौड़ा-दौड़ा कर डंडों से पीटते नजर आ रहे हैं।

फिलहाल पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि किन्नर अपना क्षेत्र छोड़कर दूसरे क्षेत्र में वसूली कर रहे थे।

थाना ताजगंज के हज्जुपुरा निवासी श्याम सिंह राठौर के भतीजे की अभी सप्ताह भर पहले शादी हुई थी। आज उनके घर कुछ किन्नर आए और अपना नेग मांगने लगे।

श्याम राठौर का आरोप है कि किन्नरों ने उनसे दस हजार रुपये मांगे और न देने पर गालियां देते हुए कपड़े उतार दिए। गाड़ियां गिरा दी और महिलाओं से बदतमीजी की।

Related Articles

Leave a Comment