आगरा जनपद के थाना बसई अरेला क्षेत्र के अंतर्गत पिनाहट अरनोटा मार्ग पर गांवों गांव लडऊआपुरा के पास गुरुवार देर रात को प्रधान पुत्र की बाइक सड़क पार कर रही गोवंश सांड से टकरा गई जिससे घायल युवक की मौत हो गई। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला के अंतर्गत गांव अरनोटा ग्राम पंचायत के उपग्राम सड़क का पुरा गांव निवासी अनूप पुत्र चंपाराम उम्र करीब 21 वर्ष पिनाहट स्थित अपने मामा के पेट्रोल पंप पर मैनेजर की नौकरी करता था। गुरुवार की शाम अपनी बाइक से सवोरा गांव एक कार्यक्रम गया था। देर रात को बाइक से पिनाहट स्थित पेट्रोल पंप पर वापस लौट रहा था। तभी पिनाहट अरनोटा मार्ग पर लडुआपुरा गांव के पास सड़क पार कर रहे आवारा गोवंश सांड से युवक की बाइक टकरा गई। गोवंश का सींग युवक के पेट में घुस गया जिससे वह गंभीर घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजनों ने घायल युवक को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिनाहट में इलाज को भर्ती कराया। जहां चिकित्सकों ने घायल युवक को मृत घोषित कर दिया। युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया है।
ग्रामीणों के मुताबिक मृतक युवक के पिता चंपाराम वर्मा ग्राम पंचायत अरनोटा के वर्तमान प्रधान हैं। मां मायादेवी एक बार पूर्व में प्रधान रह चुकी हैं। मृतक दो भाइयों में बड़ा था छोटा भाई अनुज पढ़ाई कर रहा है। पुत्र की मौत से मां सुध बुध है रो-रो कर बुरा हाल है। वही परिजनों द्वारा मृतक युवक के शव का पोस्टमार्टम नहीं कराया गया साथ ही उसकी अंत्येष्टि कर दी गई है।
रिपोर्ट – नीरज परिहार, तहसील बाह आगरा
अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…
https://chat.whatsapp.com/K7TYmtMzREv5Os7R2Lgzy8