Home » घने कोहरे के बीच मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, आगरा सहित 11 जिलों में मतदान जारी

घने कोहरे के बीच मतदान कर्मियों ने संभाली कमान, आगरा सहित 11 जिलों में मतदान जारी

by admin
Polling personnel took command amidst dense fog, polling continues in 11 districts including Agra

आगरा। लोकतंत्र के सबसे बड़े पर्व में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण में आगरा सहित पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 11 जिलों में मतदान जारी है। सुबह घने कोहरे के बीच मतदान कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। वहीं सुबह 7:00 बजे से लोग वोट डालने के लिए जा रहे हैं। मतदाताओं को किसी भी प्रकार की समस्या न हो इसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तैयारी की है। भारी पुलिस बल एवं अर्ध सैनिक बल बूथों पर तैनात किए गए हैं।

उत्तर प्रदेश के पहले चरण में 11 जिलों की 58 सीटों पर आज मतदान होना है। सुबह से ही सड़कों पर कोहरा देखने को मिला। कोहरे के बीच मतदान कर्मियों ने मोर्चा संभाल लिया है। सुबह 7 बजे से लोग अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। सर्दी होने की वजह से अभी बहुत कम संख्या में लोग मतदान करने के लिए आ रहे हैं, लेकिन जैसे ही मौसम साफ होगा मतदाताओं की संख्या में बढ़ोतरी होती जाएगी। आगरा की सभी 9 विधानसभा पर सुरक्षा की दृष्टि से पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है।

Related Articles