Home » ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान और मतगणना एक ही तारीख में होंगे संपन्न

ब्लॉक प्रमुख चुनाव के लिए मतदान और मतगणना एक ही तारीख में होंगे संपन्न

by admin
Polling and counting of votes for block chief election will be held on the same date

उत्तर प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में 67 सीटों पर भाजपा जीत काबिज करने में सफल हुई है। वहीं राज्य निर्वाचन आयुक्त द्वारा ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने को लेकर तारीख जारी कर दी गई है। जिसके बाद अब यूपी की बीजेपी सरकार राज्य में ब्लॉक प्रमुख के चुनाव कराने की तैयारियों में भी जुट गई है।

8 जुलाई को होंगे नामांकन

दरअसल राज्य निर्वाचन आयुक्त की ओर से उत्तर प्रदेश के सभी जिलों में ब्लॉक प्रमुख के 826 पदों पर चुनाव कराने के लिए तारीखें जारी कर दी गई हैं। अब 8 जुलाई को ब्लॉक प्रमुख पद के लिए सभी उम्मीदवार सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल कर सकेंगे। अलावा इसके उत्तर प्रदेश के राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से इस बात का भी ऐलान किया गया है कि नामांकन के बाद समीक्षा कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।

9 जुलाई को नामांकन लिए जा सकते हैं वापस

राज्य निर्वाचन आयोग ने यह भी बताया है सभी उम्मीदवारों को नामांकन पत्र दाखिल करने के बाद उम्मीदवारी वापस लेने का अवसर भी दिया जाएगा। जानकारी के मुताबिक 9 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकते हैं।

10 जुलाई को होगा ब्लॉक प्रमुख के लिए मतदान

राज्य निर्वाचन आयुक्त ने चुनाव के संबंध में यह जानकारी दी है कि मतदान 10 जुलाई को सुबह 11:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाएगा। उसके बाद उसी दिन यानी कि 10 जुलाई को ही दोपहर 3:00 बजे के बाद मतगणना शुरू कर दी जाएगी।

Related Articles