पंचायत चुनाव से ठीक पहले अखिलेश यादव चित्रकूट में भगवान श्री राम का दर्शन करने पहुंचे थे। हालांकि इसके साथ-साथ उन्होंने अपनी सरकार में शुरू की गई परियोजनाओं का भी जायजा लिया। लेकिन प्रभु श्री राम का दर्शन करने को लेकर बीजेपी के राज्य मंत्री ने सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री पर निशाना साधा है।अखिलेश यादव के चित्रकूट जाने पर योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री मोहसिन रजा ने एक शेर के माध्यम से तीखा वार किया है। मोहसिन रजा लिखते हैं कि “हैरत में हैं तुमको देख के मंदिर में ऐ अखिलेश, क्या बात हो गई राम याद आ गए।” मोहसिन रजा ने आगे कहा – “दरगाहों और मजारों पर चादर चढ़ाने वाले लोग, अपने सरकारी दफ्तरों में रोज इफ्तार कराने वाले लोग, कार सेवकों पर गोली चलाने वाली सरकार की विरासत पाने वाले लोग, आज चित्रकूट जा रहे हैं। मुझे समझ में नहीं आता है कि इस पर क्या कहूं और क्या न कहूं।”

योगी सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण विभाग मंत्री मोहसिन रजा पर पलटवार करते हुए सपा प्रवक्ता अनुराग भदौरिया ने कहा कि ” हमारे देश में धर्म हमारा अस्था का विषय है।लेकिन यूपी सरकार के मंत्री इसे राजनीतिक दृष्टि से देख रहे है। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि उनका मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। ऐसे में उन्हें तत्काल डॉक्टर को दिखाने की जरुरत है। “
गौरतलब है कि शुक्रवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भगवान की शरण में चित्रकूट पहुंचे थे। वहां पहुंचकर उन्होंने मंदिर चित्रकूट के कामधेनु मंदिर के भी दर्शन किए थे।राजनीतिक दलों के लिए यह बात चर्चा का विषय बन गई और इसे राजनीतिक षड्यंत्र करार दे दिया गया।
चित्रकूट के कामदनाथ भगवान के दर्शन करने के बाद सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि मैं ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि बीजेपी सरकार जाए और जनता से अपील करता हूं कि इस सरकार को जल्दी हटाए। पूरे प्रदेश में बिजली कटौती तो की ही ऊपर से बिल भी बढ़ा दिया। भारतीय जनता पार्टी की सरकार के कानून व्यवस्था पर विपक्ष तो सवाल उठा ही रहा है, वह अलग बात है लेकिन अब तो सुप्रीम कोर्ट और हाईकोर्ट ने भी कानून व्यवस्था पर टिप्पणी करना शुरू कर दिया है इसके साथ ही कहा कि हमेशा से सपा कहती आई है कि पूरे प्रदेश भर में जंगलराज चल रहा है।