आगरा। खंदौली थाना क्षेत्र में एक प्रेमी को जमकर पीटने के बाद उसके सिर पर चौराहा बनाये जाने की खबर मीडिया की सुर्खियां बनने के बाद पुलिस भी हरकत में आ गयी है। इस मामले में एसपीआरए पूर्वी ने संज्ञान लिया है। पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कानून को हाथ में लेने वाले ग्रामीणों के खिलाफ कार्यवाही में जुट गई है। पुलिस के आलाधिकारी इस मामले में घटनास्थल का निरीक्षण करने और शिनाख्त परेड कराये जाने की बात कह रहे है जिससे इस घटना को अंजाम देने वाले लोगों पर कार्यवाही हो सके।
घटना शनिवार की है। ताजनगरी आगरा के खंदौली थाना इलाके में ग्रामीणों ने बदमाश समझकर बाइक सवारों को रोका। ग्रामीणों की ओर से रोके जाने पर बाइक सवार भागने लगे। ग्रामीणों ने सोचा कि शायद बदमाश थे जो वारदात देने के लिए रैकी कर रहे थे।
ग्रामीणों ने उनमें से एक युवक को पकड़ कर और जमकर पिटाई कर दी और उससे पूछताछ की। युवक ने डरकर पूरी सच्चाई बताई और कहा कि वो अपनी पुरानी गर्लफ्रैंड से मिलने आया है जिसकी शादी इसी गांव में हुई है। ग्रामीणों ने जैसे ही यही सुना तो युवक की ओर पिटाई की और उसके सिर पर चौराहा बनाकर छोड़ दिया।
ग्रामीणों ने इस घटना की जानकारी विवाहिता के घर दी। यह सुनकर विवाहिता के पति और ससुराल में सवाल जवाब होने लगे। प्रेमी की पिटाई की जानकारी मिलते ही प्रेमिका ने भी खुद को करंट लगा लिया और सुसाइड करने का प्रयास किया। जिसे ससुरालियों ने इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया है।
यह घटना जब मीडिया गलियारों में गूंजी तब पुलिस प्रशासन हरकत में आया और युवक के साथ इस घटना को अंजाम देने वाले ग्रामीणों की पहचान करने में जुट गई है ताकि उनके खिलाफ कार्यवाई की जा सके। पुलिस अधिकारियों का मानना है कि इस तरह से किसी को अपमानित करना या दंडित करने का अधिकार किसी को नहीं है।