Home » 70 वर्षीय वृद्धा की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ

70 वर्षीय वृद्धा की हुई निर्मम हत्या के मामले में पुलिस अभी तक खाली हाथ

by admin

Agra. पिछले दिनों फतेहपुर सीकरी के गांव चुरियारी में 70 वर्षीय वृद्धा के शव मिलने के मामले में पुलिस के हाथ खाली है। घटना को लगभग एक हफ्ता बीत जाने के बाद भी पुलिस आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं कर पाई है जबकि पीड़ित की ओर से नाम दर्ज रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस की कार्यशैली से नाराज होकर आज मृतका के पारिवार के लोग पुलिस आयुक्त कार्यालय पहुंचे और अधिकारियों से मुलाकात कर इस मामले में उचित कार्यवाही किये जाने की मांग की।

फतेहपुर सीकरी के गांव चुरियारी निवासी वृद्ध महिला ओम देवी पत्नी खेमचंद गुरुवार को प्रात: किसान मोहन सिंह उर्फ बनिया के खेत में बाजार की मजदूरी करने गई थी। इसके बाद वापस नहीं लौटी। परिजनों ने महिला की काफी तलाश की। कोई सुराग नहीं लगने पर विगत शाम थाना सीकरी में महिला के गुम होने की तहरीर दी। शुक्रवार सुबह खेतों की तरफ गए ग्रामीणों ने महिला का खून से लथपथ शव खेतों में पड़े देखा तो सनसनी फैल गई। वहीं वृद्ध महिला की निर्मम तरीके से हत्या किए जाने से ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। परिजनों का आरोप है कि महिला की लूट व रेप के बाद हत्या की गई है।

पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि एक हफ्ता बीतने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली है। इस मामले में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराने के बाद भी पुलिस उचित कार्यवाही नहीं कर रही है जबकि पोस्टमार्टम में मारपीट के निशान है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच चल रही है।

मून ब्रेकिंग की ताजा अपडेट पाने के लिए आप हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से भी जुड़ सकते हैं

https://chat.whatsapp.com/E6bwKgK5C6nF8ZrBGNagWT

Related Articles

Leave a Comment