Home » पुलिस ने जुए के फड़ पर की छापेमारी, आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने जुए के फड़ पर की छापेमारी, आधा दर्जन जुआरी गिरफ्तार

by admin
Police raids on gambling, half a dozen gamblers arrested

आगरा। आगरा में हनुमान मंदिर के पास बंद कमरे में चल रहा था जुआ। पुलिस ने छापेमारी कर आधा दर्जन जुआरियों को किया गिरफ्तार।

बुधवार को थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप कुमार सिंह, चौकी प्रभारी भदरौली रविंद्र कुमार एवं पुलिस कर्मियों के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। तभी थाना प्रभारी को मुखबिर द्वारा क्षेत्र के गांव कल्याणपुरा में हनुमान मंदिर के पास बंद कमरे में जुए की फड़ सजी होने की सूचना मिली।

मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर पुलिस ने छापेमारी की और घेराबंदी कर आधा दर्जन जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया। मौके से 15 हजार 600 रुपए, ताश की गड्डी बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए जुआरियों ने अपना नाम अखिलेश, प्रदीप निवासीगण गांव नरौली थाना बाह, उमाशंकर निवासी कल्याणपुरा पिनाहट, धर्मेंद्र निवासी भदरौली पिनाहट, प्रमोद निवासी केंद्रपुरा थाना बाह, राजू निवासी गांव ट्यूबेलपुरा पिनाहट बताया।

पुलिस ने सभी गिरफ्तार जुआरियों के खिलाफ जुआ अधिनियम की धाराओं में मुकदमा दर्जकर फतेहाबाद न्यायालय में पेश किया। जहां न्यायिक हिरासत के बाद सभी को जेल भेज दिया गया।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment