Home » सलाखों के पीछे उभरी शिक्षा की काबलियत, वैचारिक जागरण मिशन ने बंदियों को किया सम्मानित

सलाखों के पीछे उभरी शिक्षा की काबलियत, वैचारिक जागरण मिशन ने बंदियों को किया सम्मानित

by admin
Vaicharik Jagran Mission honored the prisoners

आगरा। सलाखों के पीछे उभरी शिक्षा की काबलियत, वैचारिक जागरण मिशन ने बंदियों को किया सम्मानित। अतिथियों ने कहा, जज्बा हो तो विषम परिस्थतियों में आगे बढ़ सकता है इंसान।

12 कैदियों ने पाई हाईस्कूल बोर्ड में सफलता
केंद्रीय कारागार में आपराधिक वारदातों में सजायाफ्ता कैदियों को जब शिक्षा में प्रतिभा दिखाने का अवसर प्राप्त हुआ तो उन्होंने उसे बखूबी से प्रदर्शित किया। इस वर्ष की यूपी बोर्ड द्वारा आयोजित हाई स्कूल बोर्ड की परीक्षाओं में 12 कैदियों ने सफलता प्राप्त की। जिनमे से तीन कैदीयों ने प्रथम श्रेणी में परिक्षा उत्तीर्ण की है। इन कैदियों को बुधवार को वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट द्वारा बंदियों को मैडल, प्रोत्साहन पत्र, रजिस्टर, पैन देकर सम्मानित करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में प्रोत्साहित करने का प्रयास किया गया।

दसवीें से प्रेरित हुए कैदी
वैचारिक जागरण मिशन ट्रस्ट की संस्थापक अध्यक्ष प्रतिभा जिंदल ने बताया कि यूपी बोर्ड की परीक्षा में पास यह कैदी अभिषेक बच्चन की फिल्म दसवीं से प्रेरित हुए और उन्होंने परीक्षा देने का निर्णय लिया। जिसमें सीनियर सुपरिटेंडेंट वीके सिंह ने इन विद्यार्थियों को प्रोत्साहित किया, जिससे उनकी परीक्षा, क्षमता व शिक्षा के प्रति लगाव उभर कर आया।

जज्बा हो तो इंसान आगे बढ़ सकता है
प्रतिभा जिंदल ने कहा कि व्यक्ति विषम परिस्थितियों में भी आगे बढ सकता है बस उसमें जज्बा होना चाहिये, तो वह अवश्य सफलता की ऊंचाई तक पहुंच सकता है। केंद्रीय कारागार में अभी शिक्षा और लघु उद्योगों को बढाने व जीने की कला के लिये अभी और अधिक प्रयास करना जरूरी है।

इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शहर के प्रमुख समाज सेवी वीरेन्द्र अग्रवाल ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आरम्भ किया। कार्यक्रम अध्यक्ष उपभोक्ता फोरम के मजिस्ट्रेट व आध्यात्मिक आचार्य मुकेश शर्मा ने बंदियो को आध्यात्म की ओर ध्यान केन्द्रित किया। उन्होंने कहा कि ज्ञान लेने की कोई उम्र नहीं होती। विशिष्ट अतिथि अग्रवाल महासभा के मार्गदर्शक मुकेश अग्रवाल नेचुरल ने बंदियों को आगे भी पढने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर ट्रस्ट की सचिव दीपिका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष अनीता मित्तल, वरिष्ठ उपाध्यक्ष खुशबू अग्रवाल, उपाध्यक्ष डा.अनुभा उपाध्याय, प्रतिभा तोमर आदि उपस्थित रहे।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/Bd1V2ia1YGyCMbk8QApuWF

Related Articles

Leave a Comment