Home » जंगल में जुएं की फड़ पर पुलिस का छापा, आधा दर्जन जुआरी गिरफ़्तार

जंगल में जुएं की फड़ पर पुलिस का छापा, आधा दर्जन जुआरी गिरफ़्तार

by admin

आगरा। गांव गढ़ी टिकैत के जंगलों में बेखौफ होकर जुआरी जुएं की फड़ सजाए हुए थे और बेफिक्र होकर हार जीत की बाजी लगते हुए जुआ खेल रहे थे लेकिन जैसे ही इन जुआरियों की नजर पुलिस पर पड़ी तो सभी के होश उड़ गए। पुलिस से बचने के लिए जुआरी इधर-उधर भागने लगे लेकिन पुलिस ने घेराबन्दी कर व आवश्यक बल का प्रयोग करते हुए सभी जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने जुए की फड़ से नगदी, मोबाइल और दो पहिया वाहन बरामद किए हैं। क्षेत्रीय पुलिस ने सभी जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।

बताया जाता है कि बरहन थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव गढ़ी टिकैत के जंगलों में बड़े पैमाने पर जुआ चल रहा है। जुए की महफिल सजने की सूचना मिलते ही हरकत में आई थाना पुलिस ने छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। घने जंगल में पुलिस को देखकर सभी जुआरियों के होश उड़ गए। पुलिस से बचने के लिए जुआरी अपने वाहन और नगदी छोड़कर भागने लगे लेकिन घेराबंदी कर पुलिस ने आधा दर्जन जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस ने राजेंद्र सिंह पुत्र लालाराम, तिलक सिंह पुत्र महावीर, राजकुमार पुत्र बांकेलाल, राजेन्द्र पुत्र सूरजपाल सिंह, अनिल कुमार पुत्र नाथूराम और प्रमोद कुमार पुत्र नत्थीलाल को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि जुए की फड़ से लगभग 24 हजार नगद, 7 मोबाइल और 10 दोपहिया वाहन बरामद किए है। सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेजा जा रहा है।

Related Articles