आगरा। दीपावली पर्व के दौरान बड़े पैमाने पर होने वाले जुएं को रोकने और जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए आगरा पुलिस की ओर से जिले भर में चलाए जा रहे विशेष चेकिंग अभियान में आगरा पुलिस को सफलता हाथ लग रही है। आगरा पुलिस लगातार जुआरियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। बीती रात भी सदर थाना पुलिस को जुआरियों पर शिकंजा कसने में बड़ी सफलता हाथ लगी।
सदर थाना पुलिस ने मुखबिर खास की सूचना पर एक होटल पर छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया और 16 जुआरियों के साथ-साथ लगभग ₹1 लाख 30 हज़ार की रुपए की नकदी बरामद की है। सीओ सदर विकास जयसवाल ने प्रेस वार्ता के माध्यम से इस पूरे मामले की जानकारी दी।
सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि मुखबिर खास से सूचना मिल रही थी कि कुछ लोग होटल में कमरा लेकर एकांत में हार जीत की बाजी लगाते हुए बड़े पैमाने पर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर उच्च अधिकारियों को अवगत कराया गया और उनसे परमिशन मिलने के बाद होटल ताज हैवन में छापामार कार्रवाई को अंजाम दिया। इस कार्रवाई के दौरान मौके से 16 जुआरियों को पकड़ा और उन से तकरीबन 1 लाख से अधिक बरामद किए। इसके साथ ही 52 ताश के पत्ते तीन कार, तीन स्कूटी और एक मोटरसाइकिल और 23 मोबाइल भी बरामद किये है। सभी शातिर जुआरियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजा जा रहा है।
सीओ सदर विकास जायसवाल ने बताया कि जुआरियों पर शिकंजा कसने के लिए लगातार इस तरह की कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है और मुखबिर तंत्र को भी पुख्ता किया जा रहा है जिससे जुआरियों पर शिकंजा कसा जा सके।