आगरा। मलपुरा थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। क्षेत्रीय पुलिस ने मिढ़ाकुर में सज रही जुए की फड़ पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया। क्षेत्रीय पुलिस की इस कार्यवाही पर अफरा तफरी मच गई और लोग इधर उधर भागने लगे लेकिन इस बीच पुलिस ने हार जीत की बाजी लगा रहे 11 जुआरियों को गिरफ्तार किया और थाने ले आई जहाँ पुलिस ने सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम दे जेल भेज दिया।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि अपराधियों पर शिकंजा कसने के लिए संदिग्ध वाहनों की चेकिंग की जा रही थी तभी मुखबिर खास से मिढ़ाकुर क्षेत्र में जुए की फड़ सजने की जानकारी मिली। सूचना पर जब बताये गए स्थान पर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया गया तो लोग हार जीत की बाजी लगा रहे थे। पुलिस ने मौके से 11 जुआरियों को गिरफ़्तार किया है जिसमे से 9 जुआरी मलपुरा थाना क्षेत्र, एक अछनेरा और एक जगदीशपुरा थाना क्षेत्र का है। पुलिस ने जुए की इस फड़ से 4150 रुपये नगद और 52 तास के पत्ते बरामद किए हैं और सभी के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
क्षेत्रीय पुलिस का कहना है कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बबलू कुमार के निर्देश में जुआ सट्टा और अवैध शराब माफियाओं के खिलाफ विशेष अभियान के तहत इस कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के बाद जुए और सट्टे पर लगाम लगेगी।