Home » पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, घर से निकाले गए बूढ़े बाप को बेटे से मिलाने की कोशिश

पुलिस ने पेश की मानवता की मिशाल, घर से निकाले गए बूढ़े बाप को बेटे से मिलाने की कोशिश

by admin

पुलिस के आपने कई रूप देखे होंगे। कभी बदतमीज पुलिस , कभी जुए को लूटने वाली पुलिस तो कभी लोगों से मारपीट करने करने वाली पुलिस। मगर अब हम आपको पुलिस का एक नया चेहरा दिखाने जा रहे हैं।

दरअसल शाहगंज पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की है। मामला शाहगंज थाना क्षेत्र के शिवाजी नगर का है। पीड़ित के मुताबिक शिवाजी नगर का रहने वाला बुजुर्ग व्यक्ति को उसी के बेटे और बहू ने घर से निकाल दिया था। जहां बुजुर्ग ने अपना आशियाना वृद्धा आश्रम ने बनाया और रात काटने लगा। मगर कुछ समय बाद वृद्धा आश्रम से भी जब बुजुर्ग का मन नहीं लगा तो वह बाहर निकल आया। कुछ दिन रेलवे स्टेशन, बस स्टैंडों पर रात काटी। पीड़ित बुजुर्ग ने थाना शाहगंज पुलिस से मदद की गुहार लगाई। मदद की गुहार पर थाना शाहगंज पुलिस ने मानवता की मिसाल पेश की और बुजुर्ग को घर पहुंचाने की कवायद शुरू की गई।

शनिवार को समाधान दिवस के मौके पर सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक शाहगंज ने बुजुर्ग को घर पहुंचाने की कवायद के जरिए बहू और बेटों को थाने पर बुलाया और दोनों परिवारों की काउंसलिंग शुरू की गई। इस मौके पर सीओ लोहामंडी चमन सिंह चावड़ा का कहना है कि बुजुर्ग व्यक्ति को घर पहुंचाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है ।और हर संभव काउंसलिंग को पास करके इस बुजुर्ग व्यक्ति को उसके पुराने घर बहू बेटों के पास में भेजा जाएगा।

पीड़ित व्यक्ति की अगर बात मानी जाए तो पीड़ित थाना शाहगंज क्षेत्र के शिवाजी नगर इलाके का रहने वाला है। जिसके बहू और बेटे ने कुछ दिनों पूर्व उसे घर से मारपीट करके निकाल दिया था। अपने ही संतान से दुखी यह बुजुर्ग दर-दर की ठोकरें खाने को मजबूर था। जब किसी भी परिवार के व्यक्ति ने बुजुर्ग नहीं सुनी तो यह बुजुर्ग वृद्ध आश्रम में शरण पा गया था।

पीड़ित के दर्द पर मरहम लगाने के लिए थाना शाहगंज पुलिस ने शुरू की है और दोनों पक्षों के बीच में काउंसलिंग के माध्यम से बुजुर्ग व्यक्ति को घर पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। पुलिस का दावा है कि जल्द ही बुजुर्ग को उसके बेटे और उसके घर में वापस पहुंचा दिया जाएगा।

Related Articles