245
आगरा। ताजनगरी आगरा के वाटरवर्क्स चौराहे पर उस समय स्थिति विवादास्पद हो गयी जब वाटरवर्क्स चौराहे पर दो पक्षों के बीच विवाद हो गया। जिसमें एक पक्ष कार चालक तो दूसरा पक्ष ट्रक ड्राइवर बताया जा रहा है ।
बताया जाता है कि वाटरवर्क्स चौराहे पर कार चालक और ट्रक ड्राइवर के बीच विवाद हो गया। विवाद की वजह एक्सीडेंट बताई जा रही है। बताया जाता है ट्रक ने कार में टक्कर मारी। जिससे कार का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ ।
इसके बाद कार चालक ने अपनी कार को सड़क पर ही खड़ा कर दिया और ट्रक ड्राइवर को उतार कर बेरहमी से पिटाई की। इस पूरे घटनाक्रम से जहां हाईवे पर जाम की स्थिति पैदा हुई तो वहीं पुलिस के सामने ट्रक ड्राइवर की पिटाई होती रही और पुलिस मूकदर्शक बनी रही। ट्रक ड्राइवर की सड़क पर पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है।