Home » पालीवाल पार्क में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, 50 हज़ार इनामी सहित दो बदमाश गिरफ़्तार

पालीवाल पार्क में पुलिस-बदमाशों की मुठभेड़, 50 हज़ार इनामी सहित दो बदमाश गिरफ़्तार

by admin

Agra. अपनी अपराधिक गतिविधियों से प्रदेश के 5 जिलों में दहशत फैलाने वाले इनामी बदमाश को आज आगरा पुलिस ने धर दबोचा। हरीपर्वत पुलिस की इस बदमाश से मुठभेड़ हो गई। मुठभेड़ के दौरान बदमाश के पैर में गोली लगी है। घायल अवस्था में उसे गिरफ्तार किया गया और इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया। इस बदमाश पर 50000 रुपये का इनाम भी घोषित था।

मुखबिर खास से मिली थी सूचना

पुलिस के मुताबिक मुखबिर खास से इनामी बदमाश आशु और आशीष गिहार की सूचना मिली थी कि इनामी बदमाश पालीवाल पार्क वाले रोड से गुजरने वाला है। थाना पुलिस को अलर्ट किया गया। पालीवाल पार्क के पास चेकिंग शुरू कर दी। इनामी बदमाश की वहां से गुजरा तो पुलिस की चेकिंग को देखकर उसने फायर करना शुरू कर दिया। अपने बचाव के चलते पुलिस ने भी जवाबी कार्रवाई को अंजाम दिया जिसमें इनामी बदमाश के पैर में गोली लगी।

मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया बदमाश अन्य जिलों से भी वाँछित है। अपराधी आशू उर्फ आशीष गिहार पुत्र सुनील गिहार निवासी गिहार कालोनी कस्बा व थाना कुरावली, जनपद मैनपुरी का रहने वाला है। मुठभेड़ के दौरान उसके कब्जे से एक अवैध तमंचा 315 बोर मय 2 खोखा कारतूस तथा एक चोरी की मोटर साईकिल बरामद हुई है। घायल बदमाश के दाहिने पैर में गोली लगी जिसे उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया है।

इन जनपदों में दर्ज है मुकदमा

जानकारी के मुताबिक पुलिस मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गिरफ्त में आये बदमाश आशु और आशीष गिहार के खिलाफ फर्रुखाबाद, फतेहगढ, मैनपुरी, एटा, कमिश्नरेट आगरा में लूट, डैकती, नकबजनी, चोरी, गैंगस्टर एक्ट के अभियोग दर्ज हैं।

मून ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें

https://chat.whatsapp.com/BpgZvsh7qm0LQz2pRz3FW6

Related Articles

Leave a Comment