Home » मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 अभियुक्त गिरफ़्तार

मुनीम से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा, 7 अभियुक्त गिरफ़्तार

by pawan sharma

आगरा। 13 फरवरी को थाना फतेहपुर सीकरी क्षेत्र के संगम पेट्रोल पंप मालिक के मुनीम से लुटेरों ने करीब 6 लाख 30 हजार रुपए की लूट को अंजाम दिया था। इस वारदात का क्षेत्रीय पुलिस ने खुलासा कर दिया है। अपराधियों की तलाश में जुटी आगरा पुलिस ने एक हफ्ते में ही मामले का खुलासा कर बड़ी कामयाबी हासिल कर ली है।

पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान आगरा पुलिस  कप्तान अमित पाठक ने बताया कि इस लूट की घटना में 8 लोग शामिल थे जिसमें से 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए 7 लोगों में से 2 का आपराधिक इतिहास भी है। शातिरों के पास से चार तमंचे और चाकू के साथ-साथ एक मोटरसाइकिल और एक Maruti वैन भी बरामद हुए हैं जबकि 4 लाख 2 हजार रुपए की नगद धनराशि भी पुलिस ने बरामद की है।

एसएसपी अमित पाठक ने बताया कि पकडे गए सभी अपराधियों में प्रमोद नाम का अपराधी मुख्य सरगना था जबकि बंटी नाम के अपराधी ने मारुति वैन से रैकी की थी।यह शातिर लुटेरे धौलपुर, भरतपुर और आगरा सहित आसपास के जिलों में भी लूट की घटनाओं को अंजाम देते थे। 7 अपराधी पुलिस की पकड़ में हैं जबकि एक अन्य की तलाश में पुलिस दबिश दे रही है और पुलिस को उम्मीद है कि फरार अपराधी के पास भी कुछ धनराशि मिल सकती है। पुलिस ने जल्द ही फरार लुटेरे के गिरफ्तार होने की बात कही है।

Related Articles

Leave a Comment