Home » मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर, चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

मध्य प्रदेश बॉर्डर पर पुलिस की पैनी नजर, चलाया जा रहा वाहन चेकिंग अभियान

by admin
Police keeping a close watch on Madhya Pradesh border, vehicle checking campaign being run

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत पेंटून पुल मार्ग स्थित मध्य प्रदेश बॉर्डर सीमा पर विधानसभा चुनाव को लेकर पुलिस ने सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाया। पुलिस द्वारा संदिग्ध व्यक्ति वाहन को लेकर विशेष नजर रखी गई। चेकिंग के बाद ही लोगों के वाहनों को आगे जाने दिया गया।

जानकारी के अनुसार उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को प्रशासन के उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार क्षेत्र में चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह से सतर्क है। इसी क्रम में बाह विधानसभा क्षेत्र से सटी मध्य प्रदेश सीमाओं पर पुलिस विशेष नजर रख रही है। जिसे लेकर पिनाहट थानाध्यक्ष कुलदीप कुमार सिंह ने पुलिस कर्मियों के साथ पेंटून पुल मार्ग पर मध्य प्रदेश बॉर्डर पर सघन चेकिंग अभियान चलाया, जिसमें संदिग्ध व्यक्ति वाहनों पर विशेष नजर रखी गई। बॉर्डर से गुजरने वाले वाहनों को पुलिस कर्मियों द्वारा चेक किया गया। उसके बाद ही वाहनों को आगे जाने दिया गया।

थाना प्रभारी पिनाहट कुलदीप सिंह ने मध्य प्रदेश की सीमा में बॉर्डर उसेथ घाट चौकी पर थाना प्रभारी महुआ बीएस यादव के साथ चुनाव को लेकर बैठक की। आपराधिक किस्म के अपराधियों के इतिहास एवं उन पर विशेष नजर रखने के लिए सहयोग मांगा है। वहीं मध्यप्रदेश के थाना महुआ की पुलिस ने उत्तर प्रदेश में होने जा रहे विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न कराए जाने को लेकर सहयोग करने का पूर्ण आश्वासन दिया है। पुलिस द्वारा लगातार संदिग्ध वाहनों की दिन रात चेकिंग जारी है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles