Agra. सोशल मीडिया के माध्यम से पुलिस ने पांच वर्ष की मासूम को उसकी नानी से मिला दिया। घर के बाहर से खेलते हुए अचानक मासूम के गायब हो जाने पर परिवार के लोग भी मासूम की खोजबीन करने में लगे हुए थे लेकिन देर शाम तक कोई भी सफलता हाथ नहीं लगी। दूसरी ओर सड़क पर मासूम बच्ची रोती बिलखती देख पुलिसकर्मियों ने उसे अपनी गोद में उठाया और उसके स्वजनों के बारे में पूछा लेकिन कुछ भी ना बता पाने के बाद पुलिस ने कई व्हाट्सएप ग्रुप पर इस बच्ची की फोटो वायरल की। कई व्हाट्सएप ग्रुप पर यह फोटो वायरल होने के बाद मासूम बच्ची के परिजनों तक पुलिस पहुँच गयी और मासूम बच्ची अपनी नानी की गोद में पहुंच गई। इसके बाद स्वजन और बालिका की खुशी का ठिकाना नहीं था।
बताया जाता है कि वृंदावन के बाबूगढ़ निवासी भगवान सिंह की पांच वर्षीय बेटी पूजा खंदौली के पाेइया गांव में अपनी नानी सुनीता के पास रह रही थी। बुधवार सुबह घर के बाहर खेलते समय अचानक लापता हो गई। पोइया गांव यमुना नदी के किनारे पर है। इसलिए स्वजन उसे यमुना की ओर तलाश करने लगे। दिनभर वे यमुना के आसपास के इलाके में बालिका की तलाश करते रहे लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला। दूसरी ओर शाम मासूम बच्ची पोइया चौराहा पर घूमती हुई एसआइ वीर सिंह, हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल अमित कुमार को मिल गई। उन्होंने बच्ची के स्वजन के बारे में पता करने का काफी प्रयास किया लेकिन जानकारी नहीं हो रही थी। पुलिसकर्मियों ने कई वाट्सएप ग्रुप पर बच्ची की फोटो वायरल किया। इसके माध्यम से रात 11 बजे बच्ची के सो जाओ तक पुलिस पहुंच गई और बच्ची को उसकी नानी के सुपुर्द कर दिया गया। बच्ची को वापस पाकर सभी परिजन काफी उत्साहित नजर आए सभी ने एसआइ वीर सिंह, हेड कांस्टेबल अनूप और कांस्टेबल अमित कुमार को धन्यवाद ज्ञापित किया।