फतेहाबाद। लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले गिरोह के दो शातिर बदमाश को फतेहबाद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो शातिर अपराधियों से तमंचे, नगदी, लूट की मोटरसाइकिल और पुलिस के नकली कार्ड भी बरामद किए है। पुलिस ने दोनो शातिर बदमाशों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है। उस पूरे मामले का खुलासा एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने किया।
प्रेसवार्ता के दौरान एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए क्षेत्रीय पुलिस जब चेकिंग कर रही थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि 6 शातिर बदमाश शमशाबाद पुल के पास किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में खड़े हुए है। मुखबिर की इस सूचना पर शमशाबाद पुल के पास घेरावन्दी कक गयी तो पांच मोटरसाइकिल पर 6 युवक खड़े दिखाई दिए। पुलिस को देखकर बदमाश भागने लगे। पुलिस ने पीछा करते हुए सती मंदिर के पास दो बदमाशों को दबोच लिया लेकिन चार बदमाश अंधेरे का फायदा उठाकर मोटरसाइकिल छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हेत सिंह और रामू को गिरफ्तार कर लिया है और फरार बदमाशो की धरपकड़ में जुट गई है।
एसपीआरए पूर्वी प्रमोद कुमार ने बताया कि पकड़े गए बदमाश शातिर लुटेरे है जो फतेहबाद, शमशाबाद, बाह और डौकी क्षेत्र में वारदातो को अंजाम देते है। पकड़े गए बदमाशो से लूट की पांच मोटरसाइकिल, तमंचा 315 बोर का, कारतूस दो 315 बोर, नगदी और पुलिस के फर्जी आईकार्ड बरामद किए है।
पुलिस ने दोनो बदमाशो के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है और फरार बदमाशो की धरपकड़ के प्रयास शुरू कर दिए है जिससे फतेहाबाद में अपराध की कमर तोड़ी जा सके।