Home » CAA के विरोध में छात्रों का समर्थन करने के लिए एएमयू जा रहे आईपीएस अब्दुर रहमान को पुलिस ने लिया हिरासत में

CAA के विरोध में छात्रों का समर्थन करने के लिए एएमयू जा रहे आईपीएस अब्दुर रहमान को पुलिस ने लिया हिरासत में

by admin

अलीगढ़। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (एएमयू) में नागरिकता संशोधन क़ानून (सी.ए.ए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एन.आर.सी) व नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एन.पी.आर) के विरोध में चल रहे प्रदर्शन में शामिल होने पहुँच रहे महाराष्ट्र कैडर के पूर्व आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। यूनिवर्सिटी में उनके जाने से के कानून व्यवस्था बिगड़ने की दृष्टि से उनको थाने में थोड़ी देर रखने के बाद पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें वापस दिल्ली भेज दिया। अब्दुर रहमान ने कहा कि वह कानून का हमेशा पालन करते हैं इसलिए वह अलीगढ़ से वापस दिल्ली जा रहे हैं।

नागरिकता संशोधन कानून लागू किये जाने के बाद अपनी नौकरी से इस्तीफा देने वाले आईपीएस अधिकारी अब्दुर रहमान एएमयू में प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने प्रदर्शन में शामिल होने के लिए बुलाया था और वो छात्रों के बुलावे पर ही अलीगढ़ आ रहे थे लेकिन इस बात की खबर जैसे ही पुलिस प्रशासन को हुई तो सभी एलर्ट हो गए। पुलिस ने अब्दुर रहमान को गिरफ्तार करने के लिए नाकाबंदी की और अलीगढ़ नोएडा रोड स्थित खैर थाने में रखने के बाद उनको समझा बुझाकर वापस दिल्ली भेज दिया।

अब्दुर रहमान ने कहा कि नागरिकता संशोधन क़ानून (सी.ए.ए), नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटीजन (एन.आर.सी) व नेशनल पॉपुलेशन रजिस्टर (एन.पी.आर) के विरोध में एएमयू स्टूडेंट्स यूनियन ने मुझे आमंत्रित किया था। मगर अलीगढ़ पहुंचने से पहले ही मुझे हिरासत में लिया। अलीगढ़ के खैर थाने में मुझे 1 घण्टे तक बैठाया गया है। मुझे बताया गया कि मेरे वहां जाने से लॉ एंड ऑर्डर बिगड़ सकता है, मैं कानून का पालन करते हुए वापस दिल्ली जा रहा हूँ।

Related Articles