आगरा। अवैध रूप से मादक पदार्थो की तस्करी में जुटे तस्करों के नेटवर्क को तोड़ने में लगी थाना सदर पुलिस को मिली बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सदर पुलिस ने वाहन चेकिंग के दौरान दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार किया है। क्षेत्रीय पुलिस ने पकड़े गए तस्करों से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों शातिर तस्करों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
थाना सदर पुलिस ने बताया कि अपराधियों की धरपकड़ के लिए की जा रही वाहन चेकिंग के दौरान मुखबिर खास से सूचना मिली थी कि शहीद नगर चौकी के अंतर्गत बाग राजपुर से दो शातिर तस्कर जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर घेराबन्दी की और दो गांजा तस्कर अरुण पुत्र ज्ञानप्रकाश निवासी बगराजपुर और शाहरुख खान पुत्र अशफाक निवासी नगला मेवाती ताजगंज को गिरफ्तार कर लिया तो एक तस्कर नीरज पुत्र मदनमोहन भागने में सफल रहा जिसकी धरपकड़ के प्रयास किये जा रहे हैं।
क्षेत्रीय पुलिस ने बताया कि दोनों शातिर अपराधी है और तस्करी के साथ विभिन्न मामलों में जनपद के कई थानों में मुकदमे दर्ज है। दोनो तस्करों से करीब पांच किलो गांजा बरामद किया गया है। क्षेत्रीय पुलिस ने बताया की पूर्व में भी अरुण और शाहरुख कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। शाहरुख कुछ समय पहले ही जेल से रिहा हुआ है। इतना ही नही 1 साल पूर्व शाहरुख पर नवेद नामक सिपाही पर गोली चलाने के मामले में जेल गया था।