आगरा (20 May 2022 Agra News)। आगरा में बसई चौकी पुलिस कर्मियों पर आरोप, पूछताछ के नाम पर बालिका को बेरहमी से पीटा।
थाना ताजगंज के बसई चौकी के पुलिसकर्मी इस समय सवालों के घेरे में हैं। बसई चौकी के पुलिसकर्मियों पर पूछताछ के नाम पर एक बालिका के साथ बेरहमी के साथ पिटाई करने का आरोप लगा है। बालिका के पड़ोसी भी इस बात की गवाही दे रहे हैं कि बालिका की घर में पुलिसकर्मी और कुछ लोगों ने बेरहमी के साथ पिटाई की, जिससे उसके सिर और शरीर पर चोटें आई हैं। पीड़ित इस मामले में इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन उसकी कोई सुनवाई नहीं है।
झाड़ू पोंछा लगाकर जीविका चलाती है बालिका
ग्राम तोरा निवासी 18 साल की मुस्कान पुत्री पवन दलित है। वह जीविका चलाने के लिए ताजगंज स्थित डायनामिक गुलमोहर कॉलोनी के एक फ्लैट में झाड़ू पोंछा का काम करती है। वह पिछले छह साल से इसी फ्लैट में काम कर रही है। पीड़िता का आरोप है कि उसकी मालकिन ने उसके ऊपर पांच लाख रुपये के सोने चांदी के आभूषण चुराने का आरोप लगा दिया। कमरे में बंद कर उसकी पिटाई की। फिर पुलिस चौकी बसई ले गए।#agrapolice
पूछताछ के नाम पर पुलिसकर्मियों ने भी पीटा
पीड़िता का आरोप है कि बसई पुलिस चौकी पर पुलिस कर्मियों ने भी चोरी की पूछताछ की। उसने कहा कि आरोप गलत हैं तो पुलिस वालों ने भी उसे पीटा। महिला सिपाहियों की पिटाई से उसके सिर में गहरी चोट आई है।#agranews
तलाशी के नाम पर घर ले जाकर भी बेरहमी से पीटा
फ्लैट मालिक के कहने पर पुलिस ने बालिका के घर की तलाशी ली। कुछ न मिलने पर कमरे की कुंडी लगाकर उसकी व उसके छोटे भाई को डंडों व लात घूंसो से मारा। पड़ोसी ये सब देखते रहे।#agra
मालकिन के घर में ही मिले सोने चांदी के आभूषण
बताया जाता है कि सोने चांदी के आभूषण जिन्हें चोरी करने का इल्जाम बालिका पर उसकी मालकिन ने लगाया था, वह सभी जेवर उसी के घर में मिल गए हैं। इसके बावजूद पुलिस बालिका पर चोरी का इल्जाम स्वीकार करने के लिए दबाव बना रही है। पीड़िता का पिता इंसाफ के लिए गुहार लगा रहा है लेकिन कोई नहीं सुन रहा।