Home » पुलिस ने छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के आरोपी वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

पुलिस ने छेड़छाड़ व पोक्सो एक्ट के आरोपी वारंटी को किया गिरफ्तार, भेजा जेल

by admin
Police arrested Warranty accused of molestation and POCSO Act, sent to jail

आगरा जनपद के थाना पिनाहट क्षेत्र के अंतर्गत कस्बा भदरौली से पुलिस ने मारपीट, छेड़छाड़ एवं पोक्सो एक्ट के दर्ज मामले में वांछित वारंटी को कोर्ट के आदेश पर गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया है।

जानकारी के अनुसार थाना बसई अरेला क्षेत्र के एक गांव की नाबालिग पीड़िता ने कई महीने पूर्व थाने में आरोपी गीतम सिंह पुत्र सुरेंद्र सिंह निवासी कस्बा भदरौली थाना पिनाहट के खिलाफ मारपीट, छेड़छाड़ का प्रार्थना पत्र देकर बसई अरेला पुलिस से कार्रवाई की मांग की थी। जिस पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 323, 354 504, 506, आईपीसी एवं 7/8 पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की थी। मुकदमा दर्ज होने के बाद आरोपी लगातार फरार चल रहा था।

कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कोर्ट से आरोपी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी होने के बाद आदेश पर पिनाहट पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर गुरुवार को वारंटी आरोपी गीतम सिंह कस्बा भदरौली से पिनाहट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को पुलिस द्वारा कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट की कार्रवाई के बाद आरोपी को जेल भेज दिया गया है। आरोपी को थानाध्यक्ष पिनाहट प्रदीप कुमार चतुर्वेदी एवं चौकी इंचार्ज भदरौली रोहिताश सिंह द्वारा गिरफ्तार कर कार्रवाई की गई।

Related Articles