फिरोजाबाद। अपराधियों की धरपकड़ के प्रयास के जुटी सिरसागंज थाना पुलिस को चेकिंग के दौरान बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है जो किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस में शातिर अपराधियों से एक तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है।
सिरसागंज सीओ संजय वर्मा ने बताया कि चेकिंग के दौरान मुखबिर से शातिर अपराधियों की मिली सूचना पर शीतला कोल्ड स्टोरेज के पास से दोनों को गिरफ्तार किया गया है। शातिर एक लूट की योजना बना रहे थे। इनके निशाने पर एक क्षेत्र का बड़ा तम्बाकू कारोबारी था लेकिन इस वारदात को अंजाम देने से पहले ही इन दोनों शातिर अपराधी अंशुल शर्मा पुत्र राजकुमार निवासी सिरसा गेट सिरसागंज और दया प्रकाश पुत्र नेपाल सिंह निवासी छदामी की मठिया सिरसा गेट को गिरफ्तार कर लिया जबकि इनका एक साथी भागने में सफल रहा जो इस वारदात को अंजाम देता। दोनो शातिर अपराधियों से 315 बोर का तमंचा और दो जिंदा कारतूस बरामद किए है।
दोनों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही को अंजाम देकर जेल भेज दिया है वही फरार अपराधी की धरपकड़ के प्रयास तेज कर दिए है।