आगरा/बाह। पुलिस एवं एसओजी और सर्विलांस की संयुक्त टीम ने चेकिंग के दौरान दो अंतरप्रदेशीय शातिर बदमाशों को मुखबिर की सूचना पर नशीला मादक पदार्थ (एलप्राजोलम) एवं चोरी की बाइक सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने पकड़े गए दोनों अभियुक्तों से पूछताछ मामले में खुलासा कर जेल भेज कर कार्रवाई की है।
जानकारी के अनुसार क्षेत्र के तीर्थ बटेश्वर में सोमवार को लगने वाले विशाल मेले में चोरी लूटपाट की वारदात से पहले पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी। सोमवार को मुखबिर की सूचना पुलिस एवं एसओजी और सर्विस लांस की संयुक्त टीम ने बटेश्वर खांद चौराहे पर पेट्रोल पंप के पास चैटिंग के दौरान दो अज्ञात युवकों को मोटरसाइकिल पर रोकने का प्रयास किया जिस पर वह भागने लगे। शक होने पर पुलिस ने घेराबंदी कर दोनों को पकड़ लिया।
पुलिसकर्मियों की तलाशी में दोनों अभियुक्तों से 2.60 ग्राम अवैध नशीला मादक पदार्थ (एलप्राजोलम) बरामद किया गया। चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगी हुई थी जिससे पुलिस ने बरामद किया। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए दोनों अभियुक्तों ने अपना नाम पवन पुत्र नैहना गोस्वामी निवासी मोहल्ला नयाबांस राजाखेड़ा जनपद धौलपुर, विष्णु शर्मा पुत्र रामकुमार निवासी वार्ड संख्या 25 बजरंग आगरा बस स्टैंड के पास राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान बताया।
पुलिस की कड़ाई से पूछताछ में उन्होंने बताया कि पवन का भाई जितेंद्र आगरा में छोले भटूरे की ठेल लगाता है। उसके साथ मिलकर पिछले दिनों जगदीशपुर क्षेत्र में करीब 5 मोबाइलों की छिनैती एवं सिकंदरा क्षेत्र में मोटरसाइकिलों की चोरी की थी। चोरी की मोटरसाइकिल और मोबाइलों को वह लव ठाकुर के माध्यम से सप्लाई करते थे। राजाखेड़ा के गांव मढैया निवासी पाती ठाकुर के माध्यम से चोरी के माल को बेचकर धनराशि उपलब्ध करते थे। मोबाइल छीनने मोटरसाइकिल चोरी की घटनाओं में साथी अंकी, सैंकी एवं खन्ना ठाकुर निवासी राजाखेड़ा मोटरसाइकिलों से उनके साथ सहयोग के लिए रहते थे।
मगर उनके खर्चे पूरे नहीं हो पा रहे थे। इस पर उन्होंने अपना व्यापार बदल दिया और नशीला पाउडर की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर बिक्री करके धन कमाने का कार्य शुरू किया। बटेश्वर मेले में भीड़भाड़ इलाके में लोगों को नशीला पाउडर बेचकर धन कमाने के लिए आए थे। मगर उन्हें पकड़ लिया गया। अभियुक्त गणों से पूछताछ के दौरान बताया कि अन्य साथी अवैध असलाह सहित बटेश्वर धाम मेला समाप्ति के बाद रक्षाबंधन त्यौहार पर महिलाएं अधिक मात्रा में सोने चांदी के आभूषण पहन कर चलती हैं जिसमें लूट की घटना कार्य करने का प्लान था।
साथी खन्ना निवासी राजा खेड़ा ने करीब 6 वर्ष पूर्व एसओजी पुलिस टीम के सिपाही अजय कुमार को तलाशी के दौरान गोली मारकर हत्या कर दी थी और सरकारी पिस्टल भी छीन ले गया था। पुलिस ने पकड़े गए शातिर अपराधियों के मामले में और जानकारी की तो कई मामले प्रकाश में आए हैं जिससे पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। मंगलवार को पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्त पवन एवं विष्णु शर्मा सहित प्रकाश में आए उनके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर एसीपी बाह रविंद्र कुमार ने पूरे मामले का खुलासा किया। जिसके बाद शातिर अपराधियों को न्यायालय में पेश किया। जहां से उन्हें जेल भेजने की कार्रवाई की गई है। वही प्रकाश में आए अपराधियों को पुलिस ने पकड़ने का प्रयास शुरू कर दिया है।
गिरफ्तार करने वाली टीम में यह रहे मौजूद
शातिर अपराधियों को गिरफ्तार करने वाली टीम में प्रभारी निरीक्षक बाह कुलदीप कुमार दीक्षित, एसओजी प्रभारी पूर्वी रामनरेश यादव, उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह नगर, वासुदेव सिंह यादव आदि पुलिसकर्मी मौजूद रहे।