फिरोजाबाद। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एसएसपी सचिंद्र पटेल व अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण राजेश कुमार के निर्देश में चलाए जा रहे वाहन व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए चलाए जा रहे अभियान के दौरान थाना सिरसागंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। रविवार को मुखबिर खास की सूचना पर तीन शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से हथियार भी बरामद किए है। पुलिस ने तीनों शातिर बदमाशों के खिलाफ कार्यवाही कर जेल भेज दिया है जिसकी जानकारी सीओ सिरसागंज ने एक प्रेसवार्ता के दौरान दी।
सीओ सिरसागंज आईपीएस डॉक्टर इराज राजा ने बताया कि मुखबिर खास से तीन शातिर बदमाशों की सूचना मिली थी। इस सूचना पर क्षेत्रीय पुलिस ने सिरसागंज करहल चौराहा पर वाहन चेकिंग शुरू कर दी। इस दौरान करहल की तरफ से आ रहे बाइक सवार तीन लोगों को रोका और पूछताछ के दौरान पता चला कि तीनों शातिर अपराधी है। पुलिस ने तुरंत तीनो शातिरों को गिरफ्तार कर लिया। तीनो शातिरों की जमा तलाशी के दौरान दो तमंचा 315 बोर व दो जिंदा कस्तूर 315 बोर नाजायज व मोटरसाइकिल डिस्कवर काले रंग की व एक इको वेन व एक मोबाइल ओप्पो कंपनी व 2000 नगद, साथ में एक पीली धातु की अंगूठी बरामद की है। सभी अपराधियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।
सिरसागंज क्षेत्राधिकारी आईपीएस डॉक्टर इराज राजा ने पूरी घटना का खुलासा करते हुए बताया की तीनों अपराधी बहुत ही शातिर किस्म के हैं जो पहले भी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। आज भी यह किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उन्हें घर दबोचा।