Home » दिनदहाड़े फायरिंग कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

दिनदहाड़े फायरिंग कर हत्या करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, एक फरार

by admin
Police arrested three accused for firing in broad daylight, one absconding

Firozabad. पिछले दिनों एका के नगला देवा में दिनदहाड़े ताबड़तोड़ फायरिंग (Firing) कर एक व्यक्ति की हत्या (Murder) करने के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया है तो चौथा फरार है जिसकी गिरफ्तारी को दबिश दी जा रही है। इस पूरे मामले का खुलासा एसपी ग्रामीण (SP Rural) राजेश कुमार ने प्रेस के दौरान किया।

पुलिस लाइन (Police Line) सभागार में प्रेसवार्ता (Press Conference) के दौरान एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि गश्त के दौरान थानाध्यक्ष एका वीरेंद्र पाल सिंह को मुखबिर से सूचना मिली थी कि एका के नगला देवा में ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर युवक की हत्या करने वाले शातिर अपराधी (Vicious Criminal) ग्राम सुनारी के सामने एटा (Etah) की तरफ जाने वाले मार्ग पर मौजूद है। इस सूचना पर क्षेत्र की घेराबन्दी की और मौके से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया लेकिन चौथा साथी फरार है उसकी गिरफतारी को दबिश दी जा रही हैं।

Police arrested three accused for firing in broad daylight, one absconding

एसपी ग्रामीण राजेश कुमार ने बताया कि कुछ दिन पूर्व ग्राम पंचायत (Panchayat) की जमीन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। दोनों लोग अपना अपना पट्टा बताते थे। कभी एक पक्ष जोत लेता था कभी दूसरा पक्ष, जिसको लेकर विवाद बढ़ा। उसी विवाद में नरेंद्र नामक व्यक्ति पर ताबड़तोड़ फायरिंग की थी जिसकी मौके पर मौत (Death) हो गयी थी। चार अभियुक्त नामजद थे, तीन को इसमें गिरफ्तार कर लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम थाना एका क्षेत्र नगला देवा निवासी रामनाथ पुत्र रामस्वरूप, इन्द्रेश पुत्र रामनाथ, सत्यप्रकाश पुत्र रामस्वरूप बताये गये हैं। इनके पास से दो देशी पिस्टल 32 बोर, पांच जिंदा कारतूस 32 बोर बरामद किये गये। क्षेत्राधिकारी जसराना (CO Jasrana) प्रीति सिंह भी मौजूद रहीं।

Related Articles