आगरा। दीवानी परिसर में दरवेश हत्याकांड को 24 घंटे भी नही बीते थे कि दीवानी परिसर की पार्किंग में एक व्यक्ति कार में असलाह लेकर पहुँच गया। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार को घेर लिया और युवक को हिरासत में लेकर क्षेत्रीय थाने ले आई जहाँ युवक से पूछताछ की जा रही है।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल की अध्यक्ष दरवेश यादव की हत्या के बाद गुरुवार को एसएसपी जोगिंदर सिंह ने अधिनिस्थ अधिकारियों के साथ घटना स्थल का दौरा किया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने दीवानी परिसर की सुरक्षा की मांग उठाई। एसएसपी ने दीवानी परिसर के गेट पर पुलिस कर्मियो को लगाया और इसी बीच दीवानी परिसर की पार्किंग में कार में असलाह मिलने से अफरा तफरी मच गई। पुलिस ने बिना समय बिताए युवक को हिरासत में लिया।
बताया जाता है कि युवक कार से दीवानी परिसर पहुँचा था। चेकिंग के दौरान उसकी कार में असलाह रखा हुआ था। पुलिस ने कार चेक की तो उसके नंबर भी नही थे। क्षेत्राधिकारी मोहसिन खान का कहना था कि दीवानी परिसर की पार्किंग में राइफल के साथ युवक पकड़ा गया है। उसकी जांच पड़ताल चल रही है। रायफल से संबंधित कागजो को देखा जा रहा है और पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि आखिरकार युवक रायफल लेकर दीवानी क्यो आया।