आगरा जनपद के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के अंतर्गत गांव में युवक ने अपने ट्यूबेल पर ट्रैक्टर की बैटरी चार्ज होने लगाई थी जिसे अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर लिया गया था। दर्ज मुकदमे में पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चोर से बैटरी बरामद कर ली है और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।
जानकारी के अनुसार भूपेंद्र सिंह पुत्र कंपोटर सिंह निवासी गांव पापरी नागर थाना मंसुखपुरा ने सोमवार को थाने में पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर अवगत कराया कि उसने अपनी ट्रैक्टर की बैटरी डिस्चार्ज होने पर उसे खोल कर अपने ट्यूबेल पर चार्ज करने के लिए कोठरी में लगा हुआ था। उसके बाद वह घर चला आया। जब वह बैटरी को लेने पहुंचा तो अज्ञात चोर द्वारा बैटरी चोरी कर ली गई थी । जिसे लेकर युवक ने थाने पहुंचकर पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर मामले से अवगत कराया।
पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। मंगलवार को मुखबिर की सूचना पर बैटरी चोरी करने वाले चोर कल्याण सिंह निवासी समौना थाना राजाखेड़ा धौलपुर राजस्थान को गिरफ्तार कर चोरी की हुई बैटरी बरामद करके आरोपी युवक को कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।