Home » घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ़्तार किया ईनामी बदमाश, कई मुकदमों था वांछित

घेराबंदी कर पुलिस ने गिरफ़्तार किया ईनामी बदमाश, कई मुकदमों था वांछित

by admin

आगरा। आपराधिक वारदातों को अंजाम देकर समाज में खुले आम घूम रहे और भय का वातावरण बना रहे वांछित अपराधियों की धरपकड़ में थाना बसई अरेला पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना पुलिस ने कई मुकदमों में वांछित चल रहे 15000 के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्रवाई कर जेल भेज दिया है।

मामला बसई अरेला थाना क्षेत्र का है। क्षेत्रीय पुलिस अरनोटा पेट्रोल पंप के पास बैरियर डालकर चेकिंग में मुस्तैद थी तभी मुखबिर से सूचना मिली कि कई मुकदमों में वांछित चल रहे ₹15000 का इनामी बदमाश राजवीर पुत्र झुमरी अपने घर पर मौजूद है। शातिर अपराधी के घर पर मौजूद होने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और घर की चारों ओर से घेराबंदी कर शातिर अपराधी राजवीर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बताया कि बसई अरेला थाने में वांछित के खिलाफ चोरी के कई मामले दर्ज हैं।

पूछताछ के माध्यम से शातिर अपराधी से कई खुलासे हुए है। शातिर बदमाश के खिलाफ कानूनी कार्यवाही कर जेल भेज दिया है।

Related Articles