Agra. शहर की पॉश कॉलोनियों से महंगी साइकिल चुराने वाले एक बेबी चोर को कमलानगर पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उसके निशाने पर महंगी साईकल रहती थी। उसकी नजर पड़ी कि पलक झपकते ही वह साइकिल को उठाकर रफू चक्कर हो जाता था। 10 हज़ार की साइकिल को भी मात्र 1000 में बेचकर अपने खर्चे पूरे करता था। थाना कमला नगर पुलिस ने बृहस्पतिवार देर शाम को इस बेबी चोर को गिरफ्तार कर लिया।
थाना कमला नगर के प्रभारी निरीक्षक नरेश शर्मा ने बताया कि आरोपी पटेल नगर स्थित मस्ता की बगीची निवासी दीपक माहौर उर्फ बेबी चोर है। उसे मनोहरपुर पुष्पांजलि सिटी आवास योजना के पास से चोरी की एक साइकिल के साथ पकड़ा गया। घरों से चोरी करने से लोगों ने उसे बेबी चोर कहना शुरू कर दिया था।
पकड़े गए बेबी चोर ने बताया कि वह 1 साल से चोरी कर रहा है। मां घरों में काम करती है। जब वह काम पर चली जाती है तो वह पड़ोसियों का कुछ सामान उठा ले जाता है और कॉलोनियों में घूमता रहता है। महंगी साइकिल को मौका देख कर उठा लेता है। अब तक लगभग 30 साइकिल चोरी कर चुका है। 18 साइकिलें बरामद हुई हैं। इनमें कमला नगर में से चोरी की गई साईकल भी हैं। पुलिस ने बताया कि दीपक के मुताबिक उसका 1 साल पहले एक्सीडेंट हो गया था। पेट में चोट है इसकी दवा के लिए उसे रुपयों की जरूरत है। इसके लिए वे साइकिल चोरी करता है।