Home » दिल्ली हिंसा के एक और मोस्ट वांटेड आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

दिल्ली हिंसा के एक और मोस्ट वांटेड आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ़्तार

by admin
Police arrested another most wanted accused of Delhi violence

दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर लाल किला हिंसा मामले में मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने मंगलवार को पीतमपुरा के पास से गिरफ्तार कर लिया है। उसके स्वरूप नगर स्थित घर से दो तलवारें बरामद हुई हैं। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है।

गणतंत्र दिवस के अवसर पर दिल्ली में हुई हिंसा को लेकर अब दिल्ली पुलिस को कामयाबी हाथ लग रही है जब दिल्ली पुलिस एक एक आरोपी को पकड़ने में सफलता प्राप्त कर रही है। दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने इस मामले में मोस्ट वांटेड मनिंदर सिंह को कल पीतमपुर से गिरफ्तार किया है। इसके अलावा पुलिस ने मनिंदर के स्वरूप नगर स्थित घर से दो तलवारें भी बरामद की हैं।

दरअसल आरोपी मनिंदर सिंह 26 जनवरी को मोटरसाइकिल पर अपने 5 साथियों के साथ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के लिए निकला था। अपने साथियों के साथ ट्रैक्टर रैली में शामिल होने के बाद लाल किले में घुसा और वहां तलवार लहराते हुए डांस भी किया। साथ ही इसने दूसरे प्रदर्शनकारियों को भी हिंसा करने के लिए उकसाया था। आरोपी स्वरूप नगर इलाके में एक खाली प्लॉट पर तलवार चलाने की ट्रेनिंग भी दे रहा था।

आपको बता दें कि इससे पहले दिल्ली पुलिस ने लाल किला हिंसा मामले में दीप सिद्धू और इकबाल सिंह को गिरफ्तार किया था। सिद्धू पर अराजकता भड़काने और झड़प का आरोप लगाया गया है। झड़प के दौरान, प्रदर्शनकारियों के एक वर्ग ने लाल किले में प्रवेश किया और सिख धार्मिक ध्वज फहराया। सिद्धू घटना के बाद मौके से फरार हो गया था। दिल्ली पुलिस की इस कार्यवाही से इन आतंकियों के हौसले पस्त होते नजर आ रहे हैं।

वहीं, अगर इकबाल की बात की जाए तो इकबाल 26 जनवरी को लाल किले से फेसबुक लाइव कर रहा था और लोगों को कह रहा था कि “टॉप जाओ बब्बर शेरों।” उस पर भीड़ को उकसाकर लाल किले पर झंडा फरहरवाने का भी आरोप है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्ध पर 1 लाख और इकबाल सिंह पर 50 हजार रुपए का इनाम रखा था।

Related Articles