Home » सरकार ने किरण बेदी से छीना उपराज्यपाल पद, उन्होंने जताया आभार

सरकार ने किरण बेदी से छीना उपराज्यपाल पद, उन्होंने जताया आभार

by admin

पुडुचेरी में हुई राजनीतिक उथल-पुथल ने सियासत में हलचल मचा दी है। अब एक और विधायक के इस्तीफे के बाद केंद्र शासित प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने मंगलवार को विधानसभा में अपना बहुमत खो दिया, जबकि उपराज्यपाल किरण बेदी को उनके पद से हटा दिया गया, जिसकी मांग सत्ताधारी दल द्वारा लंबे समय से की जा रही थी।

मंगलवार को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के निर्देश के बाद किरण बेदी को उप राज्यपाल पद  से हटा दिया गया जिसके बाद तेलंगाना के राज्यपाल डॉक्टर तमिलिसाई सुंदरराजन को उप-राज्यपाल का अतिरिक्त कार्यभार सौंप दिया गया।किरण बेदी को उप-राज्यपाल के पद से हटाए जाने का आदेश तब आया है जब  केंद्र-शासित प्रदेश पुडुचेरी की कांग्रेस सरकार ने बहुमत खो दिया।

दरअसल हाल ही में सत्तारुढ़ कांग्रेस के चार सदस्य पार्टी से इस्तीफ़ा दे चुके हैं जबकि एक को पार्टी विरोधी गतिविधियों के कारण निष्कासित किया जा चुका है‌।पार्टी के एक विधायक ने मंगलवार को इस्तीफ़ा दे दिया था जिसके बाद सत्तारूढ़ और विपक्षी दलों के सदन में बराबर सदस्य हो गए हैं।

फिलहाल उपराज्यपाल पद से हटाने का कारण बताया जा रहा है कि किरण वेदी और मुख्यमंत्री नारायणसामी के बीच हमेशा से सरकार चलाने को लेकर खींचतान चलती रहती थी।इस बात को लेकर जब नारायणसामी से बात की गई तो उनका आरोप था कि वह एक चुनी हुई सरकार को काम करने नहीं दे रहीं थीं।

समाचार एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए नारायणसामी ने कहा है कि सरकार ने किरण बेदी को पद से इसलिए हटाया है क्योंकि वह कल्याणकारी योजनाओं को बाधित कर रही थीं।
वही पद से हटाए जाने के बाद किरण बेदी ने ए एन आई से बात करते हुए कहा , “मैं पुडुचेरी में उपराज्यपाल के रूप में जीवन भर के अनुभव के लिए भारत सरकार का धन्यवाद करती हूं। मैं उन सभी को भी धन्यवाद देती हूं जिन्होंने मेरे साथ मिलकर काम किया। मैं संतोषजनक समझ के साथ कह सकती हूं कि इस कार्यकाल के दौरान ‘टीम राज निवास’ ने बड़ी लगन से जनहित की सेवा की।”

Related Articles